भजनलाल सरकार जल्द देगी बड़ा तोहफा, बेरोजगारों को मिलेगी अब तक सबसे बड़ी सौगात, जानें क्या होने वाला है

जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार लोकसभा चुनाव से पहले नई भर्तियों का ऐलान करने की तैयारी कर रही है. प्रदेश के कार्मिक विभाग समेत अन्य विभागों की ओर से आरपीएससी तथा कर्मचारी चयन बोर्ड को भर्ती की अभ्यर्थनाएं भेज दी गई हैं. सरकार की मंशा है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले नई सरकारी नौकरियों की विज्ञप्तियां जारी कर दी जाए. सरकार से मिले निर्देशों के बाद विभिन्न अन्य विभागों की ओर से भी भर्तियों के लिए लगातार भर्ती एजेंसियों को अभ्यर्थनाएं भेजी जा रही हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तारीखों से पहले नई भर्तियों का ऐलान होगा. ऐसा इसलिए भी जरुरी हो गया है क्योंकि हाल में राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अपने अंतरिम बजट में 70 हजार नई भर्तियों का ऐलान किया था. उसके बाद राजस्थान सरकार के निर्देश पर सभी विभागों ने अपने अपने यहां रिक्त चल रहे पद और जरुरत के हिसाब से पद भरने और बढ़ाने के लिए काम शुरू कर दिया है. यह काम अंतिम दौर में चल रहा है. कई विभागों ने अपनी अभ्यर्थनाए भर्ती एजेंसियों को भेज दी और कई विभाग इसकी तैयारियों में जुटे हैं.
इन पदों पर होगी नई भर्तियां
सूत्रों के मुताबिक इनमें फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती, सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती, थर्ड ग्रेड टीचर (Reet)भर्ती, महिला एएसआई भर्ती, राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती, राजस्थान रोडवेज में ड्राइवर और कंडक्टर भर्ती होनी है. इनके अलावा राजस्थान में नई पटवारी भर्ती, हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती, शिक्षा विभाग में LDC भर्ती, महिला सुपरवाइजर भर्ती, कृषि सुपरवाइजर भर्ती, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती, कॉलेज लेक्चरर भर्ती, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती, फॉरेस्टर भर्ती, लाइब्रेरियन थर्ड ग्रेड भर्ती, लाइब्रेरियन फर्स्ट ग्रेड भर्ती और लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड भर्ती भी होनी है.
भर्तियों को लोकसभा चुनाव में भुनाना चाहती है सरकार
दरअसल राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद जिस तरह से भजनलाल सरकार ने काम शुरू किया है उससे शासन प्रशासन में बदलाव की बयार देखी जा रही है. सरकार की कोशिश है कि राज्य की जनता से विधानसभा चुनाव के समय किए गए वादों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि आमजन का विश्वास मजबूत हो सके.
.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 09:22 IST