Were the villagers so hurt by the terror of leopards that they did something that made the wildlife lovers come out on the streets, know the matter

Last Updated:March 29, 2025, 13:51 IST
Pali News: पाली जिले की विश्व प्रसिद्ध जवाई लेपर्ड सफारी को लेकर कुछ नही किया गया तो हो सकता है इसपर बड़ा ग्रहण लग सकता है. जवाई क्षेत्र में तेंदुओं और अन्य वन्यजीवों को खत्म करने की साजिश का आरोप वन्यजीव प्रेम…और पढ़ेंX
लेपर्ड सफारीं के संरक्षण के लिए सौंपा ज्ञापन
पाली जिले की विश्व प्रसिद्ध जवाई लेपर्ड सफारी को लेकर कुछ नही किया गया तो हो सकता है इसपर बड़ा ग्रहण लग सकता है. जवाई क्षेत्र में तेंदुओं और अन्य वन्यजीवों को खत्म करने की साजिश का आरोप वन्यजीव प्रेमियों और सफारी संचालकों ने लगाया है. तेंदुओं और अन्य वन्यजीवों को खत्म करने की साजिश का आरोप लगाते हुए वन्यजीव प्रेमियों और सफारी संचालकों ने शुक्रवार को उपवन संरक्षक को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन क्षेत्रीय वन अधिकारी के माध्यम से दिया गया. वन्यजीव प्रेमियों ने बताया कि कुछ दिन पहले जवाई क्षेत्र में एक तेंदुए ने भेड़ पालक पर हमला कर उसकी जान ले ली थी. इसके बाद कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं. ये लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए तेंदुओं को खत्म करना चाहते हैं. इसलिए इन असामाजिक तत्वों ने पहला निशाना सफारी वाहन को बनाया है ताकि वह जंगल में जाना बंद कर दे तो वह आसानी से शिकार कर सके.
तेंदुओं के आवास स्थलो पर लगाई जा रही आगइन तत्वों का पहला निशाना सफारी वाहन हैं. उनका मानना है कि अगर सफारी वाहन जंगल में जाना बंद कर दें. तेंदुओं और अन्य वन्यजीवों का शिकार करना आसान हो जाएगा. घटना के बाद से बिसलपुर, होला, वरावल माइंस सहित कई इलाकों में तेंदुओं के आवास स्थलों में आग लगाई जा रही है. इससे तेंदुओं को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.
रास्तो में गड्डे खोदकर और पेड गिराकर रास्ते बंद का भी आरेपइन लोगों द्वारा सफारी के रास्तों पर जेसीबी से गड्ढे खोदकर और पेड़ गिराकर रास्ते बंद किए जा रहे हैं. तेंदुओं की गुफाओं में पत्थर भरकर उन्हें बंद किया जा रहा है. यह गतिविधियां पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही हैं. वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश है. अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले समय में जवाई क्षेत्र से तेंदुए और अन्य वन्यजीव पूरी तरह खत्म हो सकते हैं. ज्ञापन में मांग की गई है कि इन अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए. जरूरत पड़े तो सफारी संचालकों का सहयोग लेकर वन्यजीव संरक्षण को मजबूत किया जाए. ताकि ऐसी प्रवृत्ति के लोग पकड़े जा सकें और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
March 29, 2025, 13:51 IST
homerajasthan
जवाई लेपर्ड सफारी पर संकट, वन्यजीव प्रेमियों ने उठाया सुरक्षा का मुद्दा