भागवत कथा में माखन मिश्री का प्रसाद खाने से बच्चियों सहित 6 लोगों की बिगड़ी तबीयत, मुंह-जीभ झुलसी

बहादुरगढ़. हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर में चल ही कथा के दौरान मक्खन-मिश्री का प्रसाद खाने से 4 महिलाओं और दो बच्चियों की हालत बिगड़ गई. प्रसाद मुंह में रखते ही उन्हें जलन हुई और बाद में उल्टियां शुरू हो गई. बाद में प्रसाद किसी को नहीं बांटा गया. आनन-फानन में महिलाओं और दोनों बच्चियों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 2 महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका गला और जीभ बुरी तरह झुलस गई है.
जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के बादली रोड पर मेला ग्राउंड के पास 31 मार्च से श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई थी. बुधवार (3 अप्रैल) को कथा के दौरान ही श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया. शाम को समापन अवसर पर महिलाओं को खीर और मक्खन-मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया. अभी 5-6 महिलाओं को ही प्रसाद वितरित किया था कि जैसे ही उन्होंने अपने मुंह में मक्शन-मिश्री को रखा तो तेज जलन होने लगी. मौके पर ही उन्हें उल्टियां हो गई.
ये देख कथा के दौरान लोगों में दहशत फैल गई. सेक्टर-9 निवासी पूनम, रणजीत कॉलोनी निवासी भतेरी, बसंत विहार निवासी बिमला के अलावा एक अन्य महिला और दो छोटी बच्चियों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. भतेरी की हालत गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि मरीजों की जीभ और गला बुरी तरह झुलसा है, जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर है. मरीज फिलहाल कुछ भी खा-पी नहीं पा रहे हैं. मरीजों को भी मालूम नहीं कि प्रसाद में क्या था, लेकिन जैसे ही प्रसाद मुंह में रखा तो पहले जलन और फिर उल्टियां शुरू हो गई.
बता दें कि बुधवार को कथा के दौरान सभी को खीर और माखन-मिश्री का प्रसाद बांटा गया था. ये प्रसाद थोड़ा-थोड़ा सभी श्रद्धालु ही अपने घरों से लाए थे. खीर से किसी को परेशानी नहीं हुई, लेकिन मिश्री खाने से कुछ महिलाओं को दिक्कत हुई है.
Lok Sabha Chunav 2024: अब कांग्रेस नेता सुरजेवाला के हेमा मालिनी पर बयान से बवाल, कंगना रनौत ने भी किया रिएक्ट
पुलिस को नहीं मिली शिकायत
स्थानीय पुलिस को इस सम्बंध में किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. फिर भी पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है. अभी ये पता नहीं चल पाया कि प्रसाद में ऐसा क्या था, जिसकी वजह से महिलाओं को दिक्कत हुई. शिकायत मिलने के बाद ही मामले में कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Bhagwat Geeta, Haryana latest news, Haryana news, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 15:12 IST