Entertainment
भूल जाइये यूरोप और अमेरिका, शाहरुख खान ने देसी मिट्टी से कमा डाले 200 करोड़ रुपये, जानें कहां-कहां हुई जवान की शूटिंग?
02
मुंबई की कई लोकेशन पर शूट हुए जवान के सीन: जवान फिल्म का एक बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र में शूट हुआ है. इनमें से मुंबई में भी फिल्म की कई दिनों तक शूटिंग हुई है. ‘चलेया’ गाने की शूटिंग मुंबई के बांद्रा-बोरी सी लिंक पर हुई है. इसके साथ ही फिल्म के कुछ सीन गोरेगांव ईस्ट में भी फिल्माए गए हैं. पुरानी मुंबई के संत तुकाराम नगर मेट्रो स्टेशन पर भी फिल्म के कुछ सीन शूट किए गए हैं. इसके अलावा पुणे हाइवे, सुखवानी कॉम्पलेक्स, बल्लभ नगर जैसी कुछ लोकेशन भी जवान फिल्म में नजर आईं हैं. (फोटो साभार-Instagram@iamsrk)