मकर संक्रांति पर राशि के अनुसार करें दान, सालभर रहेंगे धनवान, ज्योतिष से जानें सबकुछ

मोहित शर्मा/ करौली. मकर संक्रांति का त्यौहार इस बार 15 जनवरी को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म के इस त्यौहार पर सूर्योदय से पहले स्नान और उसके बाद दान -पुण्य का विशेष महत्व बताया गया है. मकर संक्रांति के अवसर पर अधिकांश लोग तिल के मीठे पकवानों का सबसे ज्यादा दान करते हैं. लेकिन, इस साल की मकर संक्रांति पर अलग-अलग राशियों पर ग्रहों की दशा अनुसार अलग-अलग रंग की वस्तुओं का दान करना बहुत ही शुभ और फायदेमंद रहने वाला है.तो आईए जानते हैं राशियों पर ग्रहों की दशा अनुसार कैसे किया जाए संक्रांति पर दान ?
आध्यात्मिक गुरु पं. हरिमोहन शर्मा ने मकर संक्रांति के दान-पुण्य के बारे में बताते हुए कहा कि दान तो सभी बढ़िया हैं, लेकिन जो यथाशक्ति श्रद्धा भाव के साथ जों भी दान करें वह भी ठीक होता हैं. वैसे तो सभी लोग मकर संक्रांति पर किसी न किसी चीज का दान जरूर करते हैं. परंतु मकर संक्रांति के दान में थोड़ा सा परिवर्तन किया जाए तो वह और भी ज्यादा लाभकारी रहता है.
राशियों पर ग्रहों की दशा अनुसार करें दान
आध्यात्मिक गुरु पंडित हरिमोहन शर्मा के मुताबिक इस साल मकर संक्रांति पर राशियों पर ग्रहों की दशा अनुसार अलग-अलग वस्तुओं का दान करना सबसे ज्यादा श्रेष्ठ रहेगा. शर्मा के अनुसार जैसे कि किसी राशि पर राहु, केतु और शनि इन तीनों क्रूर ग्रहों की दशा चल रही है तो उन राशि वालों को काली वस्तुओं का दान संक्रांति पर अवश्य ही करना चाहिए. इसमें वह काली उड़द, काले वस्त्र और काले जूते जैसी किसी भी अन्य काली चीज का दान कर सकते हैं.
इस दिन करने परिवार को भी मिलता है फायदा
ठीक इसी प्रकार किसी राशि पर चंद्रमा की खराब दशा चल रही है तो उन्हें सफेद वस्तुओं का दान, किसी पर गुरु की दशा चल रही है तो पीली वस्तुओं का दान, किसी पर मंगल की दशा खराब चल रही है तो उन्हें तांबा और लाल वस्तुओं का दान और यदि किसी राशि पर बुध ग्रह की दशा खराब चल रही है तो उन्हें हरी वस्तुओं का दान मकर संक्रांति पर करना चाहिए. पंडित हरिमोहन शर्मा ने बताया कि राशियों की दिशा अनुसार मकर संक्रांति पर किया गया दान ना केवल दान करने वाले मनुष्य बल्कि उसके परे परिवार के लिए विशेष फायदेमंद रहता है.
.
Tags: Dharma Aastha, Local18, Makar Sankranti
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 08:47 IST