मकर संक्राति पर बन रहा रवि योग, इस योग में करें सूर्यदेव की उपासना, आर्थिक तंगी से मिलेगी निजात

राहुल मनोहर/सीकर. इस बार का मकर संक्राति का त्योहार खास है. क्योंकि इस दिन रवि व वरीयान योग बन रहे हैं. पांच साल बाद ये पर्व सोमवार को पड़ रहा है. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार सोमवार को मकर संक्राति का खास महत्व होता है. भगवान शिव व माता पार्वती का पूजन करने से शुभ फल मिलते हैं.
पंडित घनश्याम शर्मा ने बताया कि 14 जनवरी को रात 2.44 बजे सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस वजह से सूर्यास्त के बाद राशि परिवर्तन होने से इस साल मकर संक्राति का पुण्यकाल 15 जनवरी को रहेगा. पर्व 15 को ही रवि योग, शतभिषा नक्षत्र में मनाया जाएगा.
रवि योग सुबह 7.15 से लेकर सुबह 8.07 तक है. रवि योग में सूर्य उपासना करने से आर्थिक वृद्धि व सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होती है. मकर संक्राति में सूर्य उपासना का खास महत्व है. वहीं वरीयान योग सूर्योदय से लेकर रात 11.11 मिनट तक रहेगा. ज्योतिषियों के अनुसार वरीयान योग में पूजन करने से आरोग्य का वरदान मिलता है.
यह भी पढ़ें : बिना कुंडली दिखाए मकर संक्रांति पर न करें तिल का दान, शनि देव हो सकते हैं नाराज, ज्योतिष से जानें सबकुछ
फरवरी में सर्वाधिक 20 मुहूर्त
15 को मकर संक्राति के साथ ही मलमास भी खत्म हो जाएगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार साल 2024 में 77 सावे रहेंगे. जनवरी में 10 शुभ मुहूर्त हैं. सबसे ज्यादा फरवरी में 20 सावे रहेंगे. वहीं मार्च में 9, अप्रैल में 5, जुलाई में 8, अक्टूबर 6, नवंबर 9 व दिसंबर में 10 दिन सावे रहेंगे. इन दिनों में विवाह के साथ ही मुंडन, ग्रह प्रवेश, नए काम की शुरुआत व अन्य मांगलिक कार्य किए जा सकेंगे. अगस्त व सितंबर में चातुर्मास के कारण कोई सावा नहीं है.
इन चार राशियों के लिए शुभ रहेगी संक्राति
मेष राशि के जातकों को इस दौरान करियर में उन्नति व पारिवारिक सहयोग मिलने के आसार हैं. मिथुन राशि के जातकों को आर्थिक समृद्धि मिलेगी. कर्क राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. वहीं मीन राशि के जातकों को धन लाभ के साथ ही प्रतिष्ठा भी मिलेगी. अन्य राशियों के लिए ये परिवर्तन सामान्य फल देने वाला रहेगा.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Religion 18, Sikar news
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 10:43 IST