मजदूरी करने को बेबस गोल्ड मेडल विनर प्लेयर, इनामी राशी के लिए सरकारी विभागों के काट रहा चक्कर
श्रीगंगानगर. राज्य और केंद्र सरकारें वैसे तो अपने खिलाड़ियों के लिए तमाम तरह की इनामी राशी से लेकर प्रशासनिक शाखाओं में उच्च पद पर भर्ती तक करती है, लेकिन कई बार खिलाड़ियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला देखने को मिला राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर के जैतसर गांव में. यहां के पैरा खिलाड़ी मोहन लाल ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में राजस्थान के लिए गोल्ड मेडल जीत कर राजस्थान का नाम ऊंचा किया लेकिन राज्य सरकार और खेल विभाग की उदासीनता के चलते इनामी राशि के अभाव में गोल्ड मेडल विनर पैरा प्लेयर मोहनलाल को घर गृहस्थी चलाने के लिए मजदूरी करनी पड़ रही है.
गोल्ड मेडलिस्ट पैरा प्लेयर मोहन लाल राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में राजस्थान के लिए स्विमिंग में 4 गोल्ड और पॉवर लिफ्टिंग में जीता 1 गोल्ड मेडल जीता है. देशभर में अपने राज्य का नाम रोशन करने वाले पेरा प्लेयर ने अपने राज्य का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन राज्य सरकार और खेल विभाग की उदासीनता के चलते इनामी राशि नहीं मिल सकी.
गृहस्थी चलाने के लिए करनी पड़ी मजदूर
आपके शहर से (जयपुर)
गोल्ड मेडल विनर पेरा प्लेयर मोहन लाल के सर पर पिता का साया भी नहीं है. वही घर गृहस्थी को चलाने के लिए उन्हें मजदूरी तक करनी पड़ी है. पेरा प्लेयर मोहनलाल के द्वारा घर में रंगाई पुताई और पुट्टी करने का काम किया जा रहा है ताकि अपने घर परिवार को दो वक्त की रोटी खिला सके. लगभग साढ़े ₹6 लाख रुपये की इनामी राशि के इंतजार में मोहनलाल और उसके परिवार की आंखें थक गई है.
सरकारी विभागों के काट रहे चक्कर
पैरा प्लेयर मोहनलाल को इनामी राशि के लिए में सरकारी विभागों के चक्कर काटने पड़ रहे है. उनका कहना है कि, श्रीगंगानगर जिले से वह एक मात्र प्लेयर नहीं है जो राज्य सरकार की तरफ अपनी इनामी राशि को लेकर टकटकी लगाए देख रहे हैं. बल्कि, आधा दर्जन प्लेयर श्रीगंगानगर जिले से आते हैं जिनकी इनामी राशि अटकी हुई है. पैरा प्लेयर मोहनलाल का कहना है कि अपनी इनामी राशि के लिए वह कई बार खेल विभाग को सूचित कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यहां तक कि कुछ दिनों पहले उन्होंने खेल मंत्री अशोक चांदना से टाइम लेने का प्रयास किया, लेकिन भारत जोड़ों यात्रा में व्यस्त रहने के कारण पैरा खिलाड़ियों को टाइम नहीं मिल पाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Sriganganagar news
FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 14:38 IST