Entertainment

मनीषा-अद्रिजा के डांस के मुरीद हुए अरशद वारसी, ऐश्‍वर्या-माधुरी से की तुलना, बोले- ‘याद दिला दिया जब…’

नई दिल्ली: सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के ‘महा संगम में महा संग्राम’ एपिसोड में प्रतियोगियों को जोड़ियों में प्रदर्शन करने की चुनौती दी गई थी. ट्विस्ट यह है कि इन सेलिब्रिटी जोड़ियों ने अपने कोरियोग्राफरों के बिना डांस किया और हर एक कंटेस्टेंट को निजी योग्यता के आधार पर अभिनय के लिए अलग-अलग अंक दिए गए.

जज फराह खान जोड़ी मनीषा और अद्रिजा को एक साथ लाईं और उन्होंने ‘जिमी जिमी जिमी आजा’ गाने पर एक फ्यूजन एक्ट पेश किया. यह गाना 1982 में आई मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ का है. मनीषा और अद्रिजा दोनों ने अपने पहले कभी न देखे गए अवतार और असाधारण फ्यूजन डांस से सभी को हैरान कर दिया है.

डांस कौशल पर बात करते हुए अरशद ने कहा, ‘बहुत अच्छी तरह से कोरियोग्राफ किया गया. गाने का मूड और आपके मूवमेंट बेहतरीन थे. आप सभी जानते हैं कि मेरे मन में इस छोटी लड़की अद्रिजा के प्रति बहुत स्नेह है, क्योंकि शुरू से ही उसने इतना अच्छा डांस किया है कि मैं हर बार खुद को मजबूर पाता हूं.’

Jhalak Dikhhla Jaa, arshad warsi news, Manisha rani Adrija sinha dance, Manisha rani dance, Adrija sinha dance, arshad warsi video, Aishwarya rai, Madhuri dixit, Aishwarya rai Madhuri dixit dance, arshad warsi movies, arshad warsi wife, arshad warsi latest movie, arshad warsi father, arshad warsi upcoming movies,

(फोटो साभार: Instagram@manisharani002)

अरशद को माधुरी-ऐश्वर्या का डांस आया याद
अरशद ने आगे बोले, ‘मनीषा आप बहुत अच्छा डांस करती हो. मेरा मतलब है कि अगर कोई मुझसे कहे कि आप डांसर नहीं हो, तो मुझे विश्‍वास नहीं होगा. आपने एक प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस किया. आप दोनों ने मुझे ‘डोला रे डोला’ की ऐश्‍वर्या राय और माधुरी दीक्षित की याद दिला दी, दोनों शानदार डांसर हैं, लेकिन फिर भी एक अंतर था. इस एक्ट में भी आप दोनों अच्छे थे और आपका अपना स्टाइल था.’

फराह खान ने भी अद्रिजा-मनीषा की तारीफ
कविता कृष्णमूर्ति, श्रेया घोषाल और केके द्वारा गाया गया गाना ‘डोला रे डोला’ 2002 की पीरियड रोमांटिक ड्रामा ‘देवदास’ से है, जिसमें शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्‍वर्या राय ने अभिनय किया था. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, फराह ने अभिनय से प्रभावित होकर कहा, ‘हम जानते हैं कि अद्रिजा हमारे शो की शान है और हर कोई उससे डरता है, लेकिन जब शैडो प्ले हो रहा था तो मैं कसम खाती हूं कि मैं यह पता नहीं लगा सकी कि अद्रिजा कौन है और मनीषा कौन है. मनीषा, आपने बहुत अच्‍छा किया.’

Tags: Arshad warsi, Jhalak Dikhla jaa

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj