मनोज बाजपेयी ने खोला शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन का राज, बताया 8 पैक्स-शर्टलेस तस्वीर का सच, बोले- वो तो…

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी सीरीज ‘किलर सूप’ को लेकर सुर्खियों में हैं. अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना देने वाले मनोज बाजपेयी ने साल 2024 के पहले दिन लोगों को गजब का ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया था, जिसके बाद फैंस शॉक्ड थे 54 की उम्र में उन्होंने ऐसी बॉडी बनाई है कि यंग स्टार्स भी उनके सामने फेल. एक तस्वीर उन्होंने नए साल पर शेयर की, जिसमें उन्हें एब्स फ्लॉन्ट किए थे. अब एक्टर ने इस तस्वीर का सच बयां किया है.
मनोज बाजपेयी ने नए साल के दिन सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर कर माहौल गर्मा दिया था. नए साल में उनका नया अवतार देख फैंस हैरान हैं. अब एक्टर ने खुलासा किया है कि ये फोटो असली नहीं है. उन्होंने क्या खुलासा किया चलिए आपको बताते हैं.
मनोज बाजपेयी और कोकणा सेन दोनों इन दिनों कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज को लेकर सुर्खियों में हैं. 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर इसका प्रीमियर हुआ है, जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस सीरीज के प्रमोशन शुरु करने से पहले एक्टर ने एक तस्वीर शेयर की थी. नए साल का पहली दिन था, जिसमें एक्टर 8 पैक्स के साथ एक्टर शर्टलैस नजर आ रहे थे. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- ‘नया साल, नया मैं! देखो डी̶e̶l̶i̶c̶i̶o̶u̶s̶ सूप का मेरी बॉडी पे असर. एकदम किलर लुक है ना?’

मनोज बाजपेयी ने 1 जनवरी को ये तस्वीर रिलीज की थी.
सीरीज के प्रीमियर के बाद अब एक्टर ने इस फोटो से पर्दा उठाया है. इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत के दौरान जब उनसे इस ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में सवाल किए तो उन्होंने कहा ये ये रूपांतरित था. उन्होंने बताया कि यह नेटफ्लिक्स की एक अभियान रणनीति थी. इसलिए, वे साजिश के साथ एक अभियान को ऊंचे स्तर पर शुरू करना चाहते थे और वे ऐसा करने में सफल रहे.
उनकी सेल्फी पर उनके फैंस ने प्रतिक्रिया देते हुए उनकी बॉडी की सराहना की थी. एक यूजर ने लिखा था, ‘हे भगवान, यह सुपर सेक्सी है मनोज, बहुत पसंद आया.’ फिल्म लेखक अपूर्व इसरानी ने टिप्पणी की, ‘बहुत प्रभावशाली, कृपया प्यास का जाल मुझ पर छोड़ दें.’ फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने लिखा है, ‘छुप्पे रुस्तम.’ आपको बता दें कि ‘किलर सूप’ के बाद अब एक्टर डिस्कवरी प्लस के ‘सीक्रेट्स ऑफ द बुद्धा रिलेक्स’ की मेजबानी करेंगे, जो 22 जनवरी को लॉन्च होगा.
.
Tags: Entertainment news., Manoj Bajpayee
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 10:08 IST