मलेशिया एयरपोर्ट पर बिहार के शख्स की मौत, शव मंगवाने के लिए परिजनों के पास पैसे नहीं

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के एक शख्स की मलेशिया एयरपोर्ट पर मौत हो गई. परिजनों को जब इस बात की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया. परिजन विलाप करने लगे. शख्स के परिवारवालों ने बताया कि मलेशिया पहुंचते ही उन्हें एयरपोर्ट पर ही हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. अब उनके शव को वापस बिहार लाने की जद्दोजहद चल रही है. परिजनों ने कलेक्टर को आवेदन देकर शव वापस लाने में मदद करने की गुहार लगाई है.
जानकारी के अनुसार, गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के एक युवक की मलेशिया के कुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि एयरपोर्ट पर हार्ट अटैक आने से शख्स की मौत हुई है. एयरपोर्ट ऑथरिटी की ओर से मौत की सूचना परिजनों को दी गई. इधर, मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया. मृतक की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी ब्रजकिशोर सकलदेव पांडेय के तौर पर की गई है. मृतक पुत्र विकास कुमार पांडेय ने डीएम को आवेदन देकर शव मंगाने की गुहार लगाई है.
सऊदी अरब में गोपालगंज के शिक्षक की मौत, मासूम बेटे ने दिया जनाजे को कंधा

हार्ट अटैक से निधन की सूचना मिलते ही ब्रजकिशोर के घर में कोहराम मच गया. (न्यूज 18 हिन्दी)
शव मंगाने के भी पैसे नहीं
परिजनों के मुताबिक, घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण ब्रजकिशोर मलेशिया कमाने गए थे. उन्होंने 7 जुलाई को कोलकाता से मलेशिया की फ्लाइट ली थी. एक दिन बाद 8 जुलाई को उनको हार्ट अटैक आने की खबर आई. उन्हें इलाज के लिए मलेशिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 9 जुलाई की शाम को उनकी मौत की खबर आई. ब्रजकिशोर का शव मंगाने के लिए उनके परिजनों के पास पैसे नहीं हैं, जिसके कारण मलेशिया से ब्रजकिशोर सकलदेव पांडेय का शव बिहार नहीं आ पा रहा है.
शोक में डूबे परिजन
मृतक के भाई विद्यार्थी पांडेय ने बताया हादसा होने की खबर मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मलेशिया में ब्रजकिशोर सकलदेव पांडेय की मौत होने की खबर मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. पिछले 3 दिनों से घर का चूल्हा नहीं जल रहा है. मृतक की पत्नी रेनू देवी बेसुध पड़ी हैं. वहीं, पुत्र विशाल पांडेय, विकास पांडेय, पुत्री निधि कुमारी पिता के निधन की खबर पाकर शोक में डूबे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 07:58 IST