Entertainment
मांग में सिंदूर लगाए नजर आई तापसी पन्नू, होली की फोटो से मिला हिंट | tapsee pannu wears sindoor in holi pic amid rumour of her marriage with boyfriend mathias boe entertainment news

सोशल मीडिया पर छाई तापसी की शादी की खबरें
पिछले कई दिनों से खबर आ रही है कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो ने उदयपुर में शादी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी में तापसी और माथियास ने केवल अपने सबसे करीबी लोगों को ही बुलाया था। वहीं कहा जा रहा है कि उनकी ये शादी सिख और क्रिश्चियन दोनों परंपराओं से हुई है। इन सब के बीच अब तापसी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो इन अफवाहों की पुष्टि करती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें
Shah Rukh Khan के सामने फूट-फूट कर रोई थी Farah Khan, 17 साल बाद बताया सीक्रेट
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
तापसी ने शेयर किया होली पोस्ट
तापसी पन्नू के एक करीबी दोस्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनके अलावा तापसी, मैथियास बो और कुछ अन्य दोस्त भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर में तापसी की मांग में सिंदूर लगा दिख रहा है। हालांकि, कई लोगों का कहना है कि यह केवल होली का रंग है और एक-दूसरे को रंग लगाते वक्त ऐसा हो गया होगा।
