मां को याद कर भावुक हुए राजकुमार राव, आठवीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘आपको रोज याद …’
नई दिल्ली. आज एक्टर राजकुमार राव की मां को गुजरे हुए 8 साल हो गए हैं. इस मौके पर अपनी मां को याद कर राजकुमार राव काफी भावुक हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘आपकी हर रोज याद आती है’. राजकुमार राव ने पत्रलेखा संग अपनी शादी की एक फोटो साझा की है जिसमें वह अपनी मां की तस्वीर को नमन करते दिख रहे हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए राजकुमार राव ने अपनी मां को भावुक श्रद्धांजलि दी. वह अपने कैप्शन में लिखते हैं, ‘मां आप इस दुनिया में हमेशा सबसे अच्छी मां रहेंगी. मैं जानता हूं कि आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है. आपकी हर रोज याद आती है. मैं आपको हमेशा प्यार करता रहूंगा’.
आज राजकुमार राव की मां की पुण्यतिथि है. (फोटो साभार-instagram@rajkummar_rao)
राजकुमार राव की निजी जिंदगी की बात करें तो एक्टर ने साल 2021 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस पत्रलेखा संग शादी की थी. ये कपल कई साल से डेट कर रहा था. पत्रलेखा और राजकुमार ने फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ में साथ काम किया था. इस फिल्म में दोनों के अभिनय ने दर्शकों का खूब दिल जीता था.
कई फिल्मों में आएंगे नजर
अब अगर वर्क फ्रंट पर बात करें तो राजकुमार राव जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वह जाह्नवी कपूर संग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही’ में दिखेंगे. इसके साथ ही एक्टर की झोली में हिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल भी है. वह ‘स्त्री 2’ में एक बार फिर श्रद्धा कपूर संग स्क्रीन साझा करते दिखने वाले हैं.
.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news., Rajkummar Rao
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 20:53 IST