मां ने 12 घंटे की नवजात बेटी को बस में छोड़ा, पकड़ी गई तो बनाया ये बहाना, सुनकर चौंक गई पुलिस

श्याम सुंदर विश्नोई.
जालोर. राजस्थान के जालोर (Jalore) जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां सांचौर में एक महिला करीब 12-15 घंटे पहले जन्मी अपनी बेटी (Newborn daughter) को निजी बस में छोड़ गई. बाद में बच्ची के रोने के आवाज सुनकर यात्रियों को इसका पता चला. पूछताछ और सीसीटीवी कैमरों की छानबीन के बाद पुलिस ने उसकी मां को ढूंढ निकाला. पुलिस ने जब उसे बुलाकर इस बारे में पूछा तो बोली ‘मैं तो पानी लेने के लिये गई थी लेकिन बस चल पड़ी थी’. महिला के बयानों से पुलिस अभी संतुष्ट नहीं हुई है. लिहाजा पुलिस ने बच्ची को फिलहाल बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है. वहां बच्ची की देखरेख की जा रही है.
जानकारी के अनुसार घटना रविवार बताई जा रही है. जालोर के सांचौर से एक निजी बस गुजरात जा रही थी. बस जैसे ही वहां से रवाना हुई तो यात्रियों को एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. बच्ची जब लगातार रोती रही तो यात्रियों उसके पास जाकर देखा. बच्ची को देखकर यात्री स्तब्ध रह गये क्योंकि सीट पर नवजात के पास कोई नहीं था. इस पर उन्होंने बस के चालक और परिचालक को बताया. बस स्टाफ ने यात्रियों से पूछताछ की लेकिन सभी ने अनभिज्ञता जाहिर की.
मासूम के कपड़ों पर मिला निजी अस्पताल का टैग
इस पर बस स्टाफ ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने मासूम को राजकीय रेफरल मिश्रीमल धर्मचंद चंदन अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां डॉक्टर्स ने मासूम की जांच की तो वह एकदम स्वस्थ मिली. चिकित्सकों के मुताबिक बच्ची का जन्म उसके मिलने से 12 से 15 घंटे पहले ही हुआ है. मासूम के कपड़ों पर सांचौर के ही एक निजी अस्पताल का फटा हुआ टैग लगा हुआ मिला. उसके आधार पर पुलिस ने छानबीन की तो मासूम के परिजनों की जानकारी मिल गई.
पुलिस ने महिला को नहीं सौंपा बच्ची को
इसके बाद पुलिस ने बच्ची की मां से संपर्क किया. पुलिस पूछताछ में उसने चौंकाने वाला जवाब दिया. उसने कहा कि वह बच्ची को लेकर गांव आ रही थी. पानी लेने उतरी तो बस चल गई. ऐसे में बच्ची बस में ही रह गई. लेकिन पुलिस उसके जवाब से संतुष्ट नहीं हुई. बाद में बच्ची की मां उसे लेने आई लेकिन पुलिस ने बच्ची को उसे नहीं सौंपा. पुलिस ने बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है.
जड़ी बूटी बेचने का काम करते हैं परिजन
मासमू के परिजन रामजीगोल में रहकर जड़ी बूटी बेचने का काम करते हैं. वे मूलत: पंजाब के रहने वाले हैं. पुलिस को महिला पर शक इसलिये है कि उसका गांव रामजीका गोल है जबकि बस उसकी विपरित दिशा में गुजरात जा रही थी. दूसरा सवाल यह भी है कि महज 12 घंटे पहले हुई मासूम को उसकी मां अकेले बस में कैसे लेकर जा रही थी.
महिला के पहले से दो बेटियां
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला के पहले से दो बेटियां हैं कोई बेटा नहीं है. लिहाजा पुलिस को शक है कि महिला जानबूझकर बच्ची को बस में अकेला छोड़ गई थी लेकिन समय रहते पता चलने पर वह पकड़ी गई. इसलिये इधर-उधर की बातें कर रही है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
आपके शहर से (जालोर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Child Care, OMG News, Rajasthan latest news, Rajasthan news