माथे पर टीका, हाथों में लाल चुनरी, देवोलीना भट्टाचार्जी ने कामाख्या मंदिर में किए दर्शन, सादगी जीत रही दिल

नई दिल्ली. देवोलीना भट्टाचार्जी आज टीवी की दुनिया में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने पॉपुलर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से घर-घर में पहचान बनाई. इस सीरियल ने एक्ट्रेस को टीवी की दुनिया में उस शिखर पर पहुंचा दिया जिसका सपना लिए वह मुंबई आई थीं. देवोलीना भट्टाचार्जी अपने सीरियल्स के साथ ही अपनी निजी जिंदगी के चलते भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और तस्वीरें साझा कर फैंस संग अपनी जिंदगी की अपडेट शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में ‘साथ निभाना साथिया’ फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में मां का आशीर्वाद लिया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर फैंस संग ये जानकारी साझा की. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज में देवोलीना पीलें रंग का सूट पहले और माता की चुनरी बांधे दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने गले में गेंदे के फूलों की माला पहन रखी है और माथे पर तिलक लगाया है.

फोटो साभार-(instagram@devoleena)
आस्था में डूबीं देवोलीना
दर्शन के दौरान एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में नजर आई हैं और उनकी सादगी ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया है. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती हैं, ‘मां कामाख्या’. उनकी आस्था में डूबी इन तस्वीरों पर उनके फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है.
देवोलीना टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 13वें, 14वें और 15वें सीजन की कंटेस्टेंट रहीं थीं. वह आखिरी बार शो ‘दिल दियां गल्लां’ में नजर आई थीं. इस शो में कावेरी प्रियम, पारस अरोड़ा और देवोलीना लीड रोल में थे. ये एक्ट्रेस वेब सीरीज ‘फर्स्ट सेकेंड चांस’ में भी अभिनय कर चुकी हैं.
.
Tags: Devoleena Bhattacharjee, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 20:50 IST