मानसरोवर में छिपे हुए थे हरियाणा के कुख्यात बदमाश, एटीएस ने दबोचा | Notorious criminals of Haryana were hiding in Mansarovar, ATS caught t
एक मकान में छिपे थे बदमाश
एटीएस को सूचना मिली थी कि मानसरोवर स्थित एक मकान में बदमाश छिपे हुए है। इस पर पुलिस ने इनके छिपने की जगह का पता लगाकर दबिश देकर नारनौल हरियाणा निवासी अभिमन्यु, अनिल, बानसूर अलवर निवासी रजनीश और नारायणपुर अलवर निवासी राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया।
बाबा गैंग के है बदमाश
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बाबा गैंग हरियाणा के अपराधी है। पुलिस थाना नारनौल और थाना नारायणपुर राजस्थान में मानव हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे है। इस पर एटीएस ने थाना नारनौल एफआईआर और नारायणपुर राजस्थान को बुलाकर अभियुक्तों की सुपुर्द किया। आरोपी अनिल के खिलाफ हरियाणा में हत्या, आर्म्स एक्ट और गंभीर अपराधों में 11 मामले दर्ज है। अभिमन्यु उर्फ लवली के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट आर्म्स एक्ट और कराग्रह अधिनियम में 6 मामले और राहुल के खिलाफ गंभीर अपराधों में 5 मामले, रजनी के खिलाफ वसूली और हत्या के प्रयास में गंभीर अपराध में 6 मामले दर्ज है।