मारपीट कर रुपए लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार | Three miscreants arrested for robbing money by beating

लूटी गई राशि और सामान बरामद
जयपुर
Updated: January 12, 2022 09:20:18 pm
मुहाना थाना पुलिस ने मारपीट कर रुपए लूटने के मामले में तीन बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी हुई राशि और सामान बरामद किया हैं।
डीसीपी (दक्षिण) मृदुल कच्छावा ने बताया कि ७ जनवरी को परिवादी टीपूनाथ ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह मुहाना मंडी से पैदल मंडी के दो नम्बर गेट से कीरो की ढाणी की तरफ पानी की टंकी के पास जा रहा था। तभी वहां उसे चार लड़के मिले जिन्होंने उससे आईडी मांगी। आईडी दिखाने पर दो लोग मुझे पीछे से पकड़ लिया और एक बोला कि इसको पैसे दो नहीं यह मार देगा। पीड़ित का आरोप है कि चोरों ने उसके साथ मारपीट कर पर्स लूट लिया। पर्स में 2500 रुपए और आईडी डीएल पेन कार्ड, आधार कार्ड रखा हुआ था।

मारपीट कर रुपए लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
इस तरह पकड़ा-
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की। इसके साथ ही पुलिस ने पूर्व में चालानशुदा आरोपियों से भी पूछताछ की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपी चन्दलाई शिवदासपुरा निवासी अजय उर्फ भूरया (22) पुत्र बाबूलाल, गोविन्द नगर रामपुरा रोड निवासी कुलदीप (20) पुत्र कजोड़ मल और कीरो की ढाणी मुहाना निवासी दिनेश चेदल उर्फ डीके (26) पुत्र गंगाराम हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनसान जगह पर मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने कई वारदातों को करना स्वीकार किया हैं। पुलिस पकड़े गए तीनों बदमाशों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।
अगली खबर