मासूम मजदूर के साथ मालिक ने किया कुकर्म, पैरों के तलवे काटे, आंखों में मिर्ची पाउडर डाला

विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर (Jaipur) में चूड़ी बनाने के एक कारखाने के मालिक मोहम्मद रियाज (Mohammad Riaz) ने मानवीयता की सभी हदें पार कर दी. उसने 12 साल के एक मासूम बच्चे के साथ ऐसी अमानवीयता (Inhumanity) बरती की उसे सुनकर किसी भी इंसान की रूह कांप जाये. कारखाना संचालक ने मासूम बाल मजदूर से घंटों तक चूड़ी बनाने का काम करवाता. मासूम को नींद आने पर वह उनकी आंखों में मिर्च पाउडर (Chili powder) फेंक देता. उसने मासूम के साथ कुकर्म (Misdeeds) भी किया. वह उसे कभी कमरे से बाहर आने नहीं देता. रोजाना घर में लाउड स्पीकर बजाकर बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट करता. उसे उठाकर फेंकता.
हैवानियत की हदें तब पार हो गई जबकि कारखाना संचालक मोहम्मद रियाज ने बच्चे के पैरों के तलवों पर चाकू से गहरे जख्म कर दिए ताकि वह भाग नहीं सके. गर्म चिमटे से उसके पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों को दाग दिया. पिछले सात महीनों में मासूम बच्चे के शरीर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं छोड़ा जहां रियाज ने उसे गहरे जख्म नहीं दिए हों.
आरोपी हुआ फरार, पुलिस ने उसकी पत्नी को पकड़ा
आखिरकार एक दिन यह मासूम मौका पाकर मकान की तीसरी मंजिल पर बने कारखाने की छत से पड़ोसी की छत पर चला गया. वहां पड़ोसियों को अपने साथ हुई दरिंदगी की पीड़ा बताई. तब चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने बच्चे को छुड़ाया और शास्त्री नगर थाने में इसकी सूचना दी. पुलिस की भनक पाकर रियाज फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने कारखाना संचालक की पत्नी रुही परवीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. फरार कारखाना संचालक मोहम्मद रियाज की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं.
कई घंटों तक भूखा रखता था बच्चे को
शास्त्री नगर थानाप्रभारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि करीब 6 महीने पहले मोहम्मद रियाज अपने गांव में ही रहने वाले 12 साल के एक बालक को अच्छी पढ़ाई और काम के बदले पैसा देने का लालच देकर जयपुर लाया था. रियाज और पीड़ित बच्चा बिहार में दरभंगा जिले में बिलासपुर के रहने वाले हैं. जयपुर में लाने के बाद उसने बच्चे को कारखाने में चूड़ी बनाने के काम में लगा दिया. वह उससे कभी सुबह 4 बजे तो कभी सुबह 7 बजे से लेकर रात 12 बजे तक मजदूरी करवाता. उसे कई घंटों तक भूखा रखता.
नया सवेरा चाइल्ड होम जयपुर में रखा गया है बच्चे को
बहरहाल पीड़ित बच्चा अब नया सवेरा चाइल्ड होम जयपुर में है. चाइल्ड हेल्प लाइन की टीमें उसकी काउंसलिंग कर रही हैं. उसके परिवार को भी सूचना देकर जयपुर बुलाया गया है ताकि बच्चे को उनको सौंपा जा सके. वहीं दूसरी तरफ शास्त्री नगर थाना पुलिस ने फरार मोहम्मद रियाज और जेल में बंद उसकी पत्नी रुही परवीन के खिलाफ चाइल्ड ट्रेफिकिंग, चाइल्ड लेबर, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, पोक्सो और आईपीसी की 16 से ज्यादा धाराएं लगाकर गंभीर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है ताकि उन्हें सख्त सजा दिलाई जा सके.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news