‘मास्टरशेफ इंडिया 7’ के विनर बने नयनज्योति, ट्रॉफी के साथ जीती इतनी बड़ी रकम, अब पूरा करेंगे अपना ये सपना

‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7’ के विनर नयनज्योति सैकिया बन गए हैं. 2 जनवरी शुरू हुए इस शो को विकास खन्ना, गरिमा अरोड़ा और रणवीर बरार जज कर रहे थे. शो ऑनएयर होने के बाद से ही चर्चा में रहा. शो को ऑडियंस खूब प्यार मिला. शो का 7वां सीजन 2 साल के अंतराल के बाद ऑनएयर हुआ था. शो के 7वें सीजन में देश के अलग-अलग हिस्सों से 16 कंटेस्टेंट्स ने अपनी पाक कला यानी खाना बनाने की कला को दिखाया. टफ कंपीटिशन और चैलेंजेस के बाद टॉप 3 में नयनज्योति सैकिया, सांता सरमाह और सुवर्णा बागुल पहुंचे.
फिनाले में सांता सरमाह और सुवर्णा बागुल को हराकर, नयनज्योति सैकिया ने ‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7’ का खिताब अपने नाम किया. नयनज्योति असम के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने स्वादिष्ट पकवानों से जजेस के साथ-साथ ऑडियंस का भी दिल जीता. पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि नयनज्योति शो के विनर हो सकते हैं. तीनों जजों समय-समय पर उनकी सराहना करते आ रहे थे.

मास्टरशेफ सीजन 7 की ट्रॉफी के साथ नयनज्योजित सैकिया. (फोटो साभारः Instagram @Sonytv)
नयनज्योति सैकिया ने ‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7’ की ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपए की बड़ी रकम भी जीती है. इसके साथ उन्होंने शेफ की मास्टरशेफ की जैकेट भी अपने नाम की है. शो में नयनज्योति का सफर काफी प्रेरक रहा है. उन्होंने शो में बताया था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह कुकिंग करें. उन्होंने को कुकिंग की कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है और खुद से तरह-तरह के पकवान बनाने सीखे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cooking, Tv show
FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 07:50 IST