मिठाई व्यवसायी पर धारदार हथियार से हमला | sweet businessman attacked with sharp weapon

मिठाई की दुकान से घर जा रहा था पीड़ित
जयपुर
Updated: January 04, 2022 09:10:07 am
ब्रह्मपुरी थाना इलाके में मिठाई की दुकान दुकान करने वाले व्यवसायी से धारदार हथियार से मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। मारपीट से दुकानदार के सिर और हाथ में चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी हैं।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में शंकर नगर आमेर रोड ब्रह्मपुरी निवासी मुरलीधर चेलानी ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि शंकर नगर में उसकी मिठाई की दुकान है। 1 जनवरी की रात 11 बजे दुकान मंगल करके घर जा रहे थे। उसी वक्त दुकान के सामने पीछे से ललित वर्मा ने उन पर धारदार हथियार अपने हाथ में लेकर आया जिसने बिना वजह उसके उपर जानलेवा हमला कर सिर में चोट मारी। पीड़ित का कहना है कि दुबारा मारते समय उसने सिर को बाएं हाथसे बचाा जिससे बाएं हाथ की अगुलियों के बीच में हथियार से चोट लग गई जिससे आंख के उपर चोट आई हैं। सिर और हाथ पर चोट लगी हुई हैं। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया हैं।

मिठाई व्यवसायी पर धारदार हथियार से हमला
मारने की वजह सामने नहीं आई
पीड़ित मुरलीधर ने बताया कि उनकी ना तो किसी से रंजिश है और ना ही किसी से झगड़ा भी नहीं हुआ था। फिर बिना वजह उसके साथ मारपीट क्यों की। रात को अस्पताल में उपचार करवाने की वजह से पीड़ित ने दूसरे दिन थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं। पुलिस इसके साथ ही मारपीट करने वाले आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं।
अगली खबर