मिर्जापुर से भी ज्यादा महंगा है ये इंडियन शो, बजट जानकर उड़ जाएंगे होश | Mirzapur season 3 ott release budget is less than porus television show
‘पोरस’ है सबसे महंगा इंडियन टीवी शो
‘पोरस’ एक इंडियन टेलीविजन शो है, जो हाइडेस्पेस की लड़ाई पर आधारित है। इसे झेलम की लड़ाई के नाम से भी जाना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस शो की लागत 500 करोड़ रुपए थी। इसमें 249 एपिसोड थे और यह सोनी चैनल पर 2017 से 2018 तक टेलीकास्ट हुआ था। इस शो का कुछ हिस्सा थाईलैंड के एक द्वीप पर भी शूट किया गया था।
मिर्जापुर 3 को लेकर बीना त्रिपाठी उर्फ रसिका दुग्गल ने दिया ये नया अपडेट
‘पोरस’ में इस वजह से लगी इतनी लागत
‘पोरस’ की कहानी पौरव साम्राज्य के राजा और यूनानी योद्धा सिकंदर के बारे में थी। ऐसे ऐतिहासिक शो को बनाने के लिए इसके भव्य सेट, कपड़े और ज्वेलरी पर काफी पैसा खर्च होता है। साथ ही शो में बड़े और भव्य युद्ध के सीन्स और विजुअल इफेक्ट पर भी काफी पैसा खर्च होता है, इसलिए ‘पोरस’ का बजट इतना ज्यादा था। इस शो को 10 में से 7.9 रेटिंग मिली थी।
अंबानी फैमिली का जान्हवी कपूर के घर जाने से बॉलीवुड में हंगामा
OTT पर इस दिन रिलीज होगी ‘मिर्जापुर 3’
वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होगा। इसकी रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि ‘मिर्जापुर 3’ इस साल जून या जुलाई (Mirzapur Season 3 Ott Release Date) में ही आएगा।