Entertainment
मिर्जापुर 3 या पंचायत 3! प्राइम वीडियोज और अली फजल ने घुमाया लोगों का दिमाग, जानें OTT पर कल क्या होगा? | Mirzapur season 3 teaser or panchayat 3 teaser release rumor what is are you ready on 19 march

यह भी पढ़ें
Adrishyam का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें कब और कहां होगी रिलीज
मिर्जापुर 3 का हो रहा इंतजार
2020 में मिर्जापुर सीजन 2 के समापन के बाद से शो के प्रशंसक अपने पसंदीदा, गुड्डु भैया, गोलू और कालीन भैया को दोबारा देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लगभग चार साल के ज्यादा टाइम के इंतजार के बाद ऐसा लग रहा है कि निर्माता मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज की तारीख की घोषणा करने के लिए तैयार हैं। अली फजल के इंस्टाग्राम पोस्ट ने इसे और हवा दे दी है।
लौकी के पोस्टर ने किया कंफ्यूज
पंचायत सीरीज में लौकी को लेकर ढेरों मजेदार सीन्स देखने को मिले थे। प्राइम वीडियोज का एक पोस्टर वायरल जिसमें लौकी और कुर्सी दिखाई जा रही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि 19 मार्च को पंचायत 3 का कुछ नया नोटिफिकेशन आ सकता है।

यह भी पढ़ें
OTT की ताजा खबरें
अब देखना ये है कि 19 जनवरी को प्राइम वीडियोज क्या खास करने वाला है? इसके लिए थोड़ा सा इंतजार करना ही पड़ेगा।