Entertainment

मीरा चोपड़ा ने अपनी ही को-एक्‍टर बरखा ब‍िष्‍ट को ल‍िया आड़े हाथ, समलैंग‍िक बनने पर कही बात, ‘अगर इतनी ही सुंदर है तो…’

नई द‍िल्‍ली. प्रोड्यूसर बनने के बाद अब न‍िर्देशक की कुर्सी पर बैठे संदीप स‍िंह की आने वाली फिल्‍म ‘सफेद’ जल्‍द ही रिलीज होने वाली है. ये फिल्‍म ट्रांसजेंडर और व‍िधवा के बीच की कहानी है. इसी फिल्‍म की दो एक्‍ट्रेस अब एक-दूसरे से भ‍िड़ गई हैं. इस फिल्‍म में एक्‍ट्रेस बरखा ब‍िष्‍ट एक ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आने वाली हैं. अपने इसी रोल पर बात करते हुए बरखा ने कुछ ऐसा कह द‍िया कि अब मीरा चोपड़ा ने उन्‍हें आड़े हाथ ल‍िया है. बरखा ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि उन्हें लगता है कि वह एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने के लिए बहुत सुंदर हैं. बरखा की इसी बात पर अब मीरा ने पलटवार क‍िया है.

मीरा चोपड़ा की आने वाली फिल्म ‘सफ़ेद’ एक ट्रांसजेंडर और विधवा के बीच एक अपरंपरागत प्रेम कहानी पर आधारित है. यह फिल्म उस वक्त विवादों में घिर गई जब फिल्म में एक ट्रांसजेंडर का अहम किरदार निभाने वाली बरखा बिष्ट ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने के लिए बहुत सुंदर हैं. इस पर इसी फिल्‍म की लीड एक्‍ट्रेस मीरा चोपड़ा ने बरखा के बयान पर अब ट्वीट क‍िया है, ‘मैं बरखा के उस बयान से असहमत हूं जिसमें कहा गया है कि कोई व्यक्ति ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाने के लिए ‘बहुत सुंदर’ है. हालांकि मैं अलग-अलग राय का सम्मान करती हूं, लेकिन ऐसी भावनाओं को जिम्मेदारी से व्यक्त करना महत्वपूर्ण है, खासकर जब लिंग पहचान जैसे संवेदनशील मामलों को संबोधित करना हो.’

Meera Chopra, Barkha Bisht, Meera Chopra criticize co actor Barkha Bisht, Barkha Bisht said She Was Too Pretty To Play A Transgender, Transgender, Transgender movies, Safed, zee5 movie Safed, priyanka chopra sister, meera chopra wedding

फ‍िल्‍म ‘सफेद’ के पोस्‍टर में मीरा चोपड़ा, अभय वर्मा, बरखा ब‍िष्‍ट और जमील खान.मीरा ने आगे कहा, ‘साथ ही, अगर किसी को लगता है कि वे किसी विशेष भूमिका के लिए बहुत आकर्षक हैं, तो शायद उन्हें इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए. मैं दृढ़ता से एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन में खड़ी हूं, निष्पक्ष प्रतिनिधित्व के महत्व पर जोर देता हूं और किसी भी रूप में शारीरिक विशेषताओं के आधार पर भेदभाव को पूरी तरह नकारती हूं.’

मीरा और अभय वर्मा स्‍टारर ये फिल्‍म जी5 पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्‍म में एक व‍िधवा और एक क‍िन्नर के बीच की प्रेम कहानी को द‍िखाया गया है. बता दें कि मीरा चोपड़ा जल्‍द ही शादी करने वाली हैं. उनकी शादी राजस्‍थान में होगी. मीरा ने News18 Hindi से बातचीत में बताया कि उनके माता-प‍िता उनकी शादी की तैयारियों में लगे हैं.

Tags: Meera chopra

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj