मुंह में बच्चा दबाए भागा जंगली कुत्ता, दावत उड़ाने आए साथी कुत्ते, देखते ही चीख पड़े लोग, मां तो हो गई बेहोश
राजस्थान के जोधपुर में लोग आवारा कुत्तों से परेशान है. बीते कुछ समय से ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें इन आवारा कुत्तों ने लोगों पर अटैक कर दिया. ताजा मामला डिगाड़ी के ओम नगर से सामने आया है. यहां एक ढाई साल की बच्ची पर डॉग ने अटैक कर दिया. हमला तब हुआ जब बच्ची अपनी पांच साल की बेटी के साथ घर के बाहर खेल रही थी.
ढाई साल की मासूम की गर्दन पकड़ कर कुत्ता भाग गया. जैसे ही कुत्ते ने बच्ची को पकड़ा, उसकी बहन ने शोर मचाना शुरू किया. लेकिन लोगों के आने तक और भी कई कुत्ते बच्ची पर हमला कर चुके थे. बच्ची की हालत काफी नाजुक है. उसे अस्पताल में एडमिट किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. गनीमत थी कि बच्ची की पांच साल की बहन पर कुत्ते ने हमला नहीं किया.
घर के बाहर से उठा ले गया कुत्ता
ओम नगर में रहने वाले सवाई सिंह की दो बेटियां घर के बाहर खेल रही थी. दोनों की मां घर का काम कर रही थी. इतने में एक कुत्ता आया और उसने बच्चियों पर हमला कर दिया. बड़ी बहन किसी तरह भाग निकली लेकिन छोटी बेटी को कुत्ते ने अपने लपेटे में ले लिया. उसने बच्ची के गर्दन में अपने दांत गड़ाए और उसे लेकर भाग निकला.
बढ़े हैं हादसे
बच्ची के पिता ने कहा कि वो खुद ही बीमार रहता है. साथ ही मुश्किल से मजदूरी कर घर चला रहा है. ऐसे में अब अस्पताल का खर्चा कैसे उठाएगा इसकी चिंता उसे सता रही है. बीते कुछ समय से आवारा कुत्तों के आतंक के मामले बढ़ गए हैं. दो महीने पहले भी एक आवारा कुत्ते की वजह से दो स्कूल स्टूडेंट्स रेलवे ट्रैक पर भागने लगे थे. मालगाड़ी की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई थी.
.
Tags: Ajab Gajab news, Attack of stray dogs, Dog attack, Shocking news
FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 15:11 IST