Entertainment

मुकेश अंबानी के 3 समधियों में कौन है सबसे अमीर, राधिका के पापा की नेटवर्थ जान उड़ जाएगें होश | Mukesh ambani samdhis Viren Merchant Ajay Piramal Russell Mehta networth

मुकेश अंबानी की तीसरे समधी हैं राधिका के पापा वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant)

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की पत्नी बनने जा रहीं राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट हैं। अंबानी के तीसरे समधी बनने जा रहे वीरेन मर्चेंट की गिनती भी देश के अमीरों में की जाती है। वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant) हेल्थकेयर कंपनी Encore के सीईओ हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है। क्लासिक डांसर के रूप में पहचान बनाने वाली अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट भी अपने पिता के कारोबार में भी हाथ बंटाती हैं।

viren_merchant.jpeg

पीरामल फैमिली की बहू हैं ईशा अंबानी (Ajay Piramal)

इससे पहले मुकेश अंबानी के दो समधी हैं, जिनके पास बेशुमार संपत्ति है। मुकेश-नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल (Ajay Piramal) का पीरामल ग्रुप देश के बड़े कॉरपोरेट घरानों में शामिल है। पीरामल एंटरप्राइजेज फार्मा, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़ी है। इसकी 30 देशों में ब्रांच हैं। पीरामल बोर्ड में अजय पीरामल के अलावा उनकी पत्नी स्वाति पीरामल वाइस चेयरमैन हैं। इसके अलावा बेटी नंदिनी और बेटे आनंद पीरामल भी बोर्ड में शामिल हैं। कुल संपत्ति की बात करें तो Forbes के मुताबिक, Ajay Piramal की नेटवर्थ 3.25 अरब डॉलर (करीब 26,938 करोड़ रुपये) है।

यह भी पढ़ें

करीना कपूर का बेडरूम सीक्रेट हुआ लीक, इन चीजों से बेड पर मदहोश हो जाती हैं एक्ट्रेस

मनोरंजन की खबरें- ajay_piramal_am.jpg

आकाश अंबानी (Russell Mehta) के ससुर का हीरे का कारोबार

अरबपति मुकेश अंबानी की दूसरे समधी अरुण रसेल मेहता (Russell Mehta) हैं। उनकी बेटी श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च 2019 को मुकेश-नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के साथ हुई थी। रसेल मेहता देश के बड़े हीरा कारोबारी हैं और दुनिया के कई देशों में उनका कारोबार फैला हुआ है। मुकेश अंबानी के ये समधी Rosy Blue कंपनी के MD हैं। जो दुनिया की टॉप डायमंड कंपनियों में गिनी जाती है। भारत में 26 शहरों में इसके 36 से ज्यादा स्टोर्स हैं। इसके अलावा आज कंपनी दुनिया के 12 देशों में हीरा कारोबार करती है। बिजनेस टुडे की एक पूर्व रिपोर्ट के मुताबिक, अरुण रसेल मेहता की अनुमानित नेटवर्थ करीब 3,000 करोड़ रुपये (2018-19 अनुसार) है।

ajay_piramal_am.jpg

दुनिया के 11वें सबसे अमीर हैं मुकेश अंबानी

दौलत के मामले में हालांकि, तीनों समधी मुकेश अंबानी के आस-पास भी नहीं हैं। नेटवर्थ पर गौर करें तो ईशा अंबानी के ससुर Mukesh Ambani के तीनों समधियों में सबसे अमीर हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 104 अरब डॉलर है. इस आंकड़े के साथ वह दुनिया के 11वें सबसे अमीर इंसान हैं, वहीं एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Reliance Market Cap) 20.36 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj