मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में हुआ बदलाव, स्टूडेंट्स को मिलेगी राहत, पढ़ें पूरी डिटेल्स

रवि पायक/भीलवाड़ा. कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में बदलाव किया गया है. इस बदलाव के तहत युवाओं को एक बार आवेदन करने के बाद दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं पढ़ेगी. इससे युवाओं का समय और पैसे दोनों की बचत होगी. पहले चरण में मेरिट में वंचित रहे छात्रों को इसमें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.
वहीं, इस योजना में अल्पसंख्यक समुदाय के स्टूडेंट्स 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. योजाना के दूसरे चरण 2023-24 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, सिक्ख, बौद्ध, ईसाई, पारसी) के स्टूडेंट के आवेदन मांगे गए हैं. ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 31 जुलाई है. इसके बाद मेरिट लिस्ट में नंबर आने पर उन्हें कोचिंग संस्था में प्रवेश मिलेगा. पहले चरण में मेरिट में वंचित रहे छात्रों को इसमें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.
फिर से आवेदन करने की नहीं पड़ेगी जरूरत
भीलवाड़ा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने बताया कि अनुप्रति योजना के लिए राज्य सरकार ने इस बार प्रावधानों में बदलाव किया है. जहां पहले सत्र में एक बार आवेदन लिए जाते थे. वहीं, इसके लिए शैक्षणिक सत्र 2023- 24 में दो बार आवेदन कर सकेंगे. वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजना के अनुसार प्रथम चरण में ऑनलाइन आवेदन कर चुके अभ्यर्थी जो प्रथम चरण की मेरिट में वंचित रहे हैं, उन स्टूडेंट्स को फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.
इस वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते है आवेदन
प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आईएएस, आरएएस, सब इंस्पेक्टर, जेईई, नीट, रीट, कॉन्स्टेबल परीक्षा, क्लैट परीक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों की सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाओं की कोचिंग के लिए ऑनलाईन आवेदन के लिए एसएसओ पोर्टल https://www.sso.rajasthan.gov.in पर SJMS SMS APP ij ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा योजना औऱ पात्रता की जानकारी सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर भी देखी जा सकती है.
.
Tags: Bhilwara news, Education news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 17, 2023, 12:34 IST