Entertainment
‘मुझे फोर्स किया, मजबूरन की तो…’ 36 की आउटसाइडर हसीना, नहीं चाहती थीं दुनिया के सामने आए ये बात

01

नई दिल्ली. सिनेमा की दुनिया की वो एक्ट्रेस, जिन्होंने पर्दें पर अपनी अदाकारी से लोगों को हंसाया भी और कभी कभी रुलाया भी. इस एक्ट्रेस ने आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण सहित कई हसीनाओं को पछाड़ा. आउटसाइडर बनकर उन्होंने पर्दे पर दस्तक दी. साल 2010 में उन्होंने रोमांटिक फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत की और फिर पीछे पलटकर नहीं देखा. 36 साल की इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बयान दिया, जिसको सुनने के बाद लोग शॉक्ड हो गए. उन्होंने कहा कि जिस बात को वह दुनिया के सामने नहीं लाना चाहती थीं, जिसके लिए उन्हें फोर्स किया गया. मजबूरन उन्होंने किया तो लोगों ने उन्हें खूब ताने भी मारे.