मेजर संकल्प यादव की होने वाली थी शादी, छुट्टी लेकर आए थे घर, जन्मदिन से 18 दिन पहले आई बुरी खबर

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan News) के जयपुर (Jaipur News) के नंदपुरी सोडाला निवासी 29 साल के संकल्प यादव (Major Sankalp Yadav Jaipur Rajasthan) इंडियन आर्मी (Indian Army News) में मजर थे. जम्मू-कश्मीर में ने शहीद हो गए. शुक्रवार दोपहर मेजर यादव रुटीन मिशन पर फॉरवर्ड बेस से एक बीमार जवान को लेने चीता हेलिकॉप्टर से गए थे. मौसम खराब होने के कारण उनका चॉपर क्रैश हो गया. सर्च के दौरान बांदीपोरा जिले के गुरेज के बरौब क्षेत्र की खाई में बर्फ के बीच उनके हेलिकॉप्टर का मलबा मिला. इस हादसे में मेजर संकल्प यादव के साथ उनके को-पायलट भी घायल हो गए. संकल्प यादव को इलाज के लिए उधमपुर के कमांड अस्पताल लाया गया जहां उनका निधन हो गया. परिवार का कहना है कि 29 मार्च को मेजर यादव का जन्मदिन था. 2015 में उन्होंने आर्मी जॉइन की थी.
परिवार का कहना है कि संकल्प यादव आर्मी एविएशन के मेजर थे. वे एक महीने की छुट्टी लेकर 15 जनवरी को जयपुर आए थे. फिर 15 फरवरी को ही वापस अपने ड्यूटी पर लौटे थे. मेजर संकल्प यादव के परिवार में पिता सुरेंद्र, मां ऊषा, बड़ा भाई रोहित, भाभी, भतीजी हैं. परिवार का कहना है कि संकल्प पूरे परिवार के पहले सदस्य थे जो आर्मी में गए. उनकी शादी के लिए लड़की देखी जा रही थी.
बेटे से मिलने जाना वाला था परिवार
जयपुर के एसएमएस स्कूल में संकल्प की शुरुआती पढ़ाई हुई. फिर 12वीं की पढ़ाई उन्होंने ज्ञानपीठ स्कूल जयपुर से की. 18 दिन बाद उनका जन्मदिन था. संकल्प के मामला का कहना है कि बचपव से ही वे आर्मी में जाना चाहते थे. परिवार जल्द ही उनसे मिलने कश्मीर जाने वाला था, लेकिन उससे पहले उनके शहीद होने की खबर आ गई.
ये भी पढ़ें: चोरों का अनोखा गैंग, सैलरी पर करते थे काम, कॉर्पोरेट कंपनी की तरह मिला था टारगेट, इंसेंटिव भी
मालूम हो कि उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे बांडीपोरा के गुरेज सेक्टर में शुक्रवार को राहत अभियान पर निकला सेना का चीता हेलीकाप्टर शुक्रवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में सह पायलट बलिदान और पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जख्मी पायलट मेजर संकल्प यादव को सेना के ऊधमपुर स्थित कमान अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन उनका निधन हो गया. जान गंवाने वाले सह पायलट मेजर संकल्प यादव जयपुर के रहने वाले थे. फिलहाल, सेना ने इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Indian army, Jaipur news, Rajasthan news