‘मोटी चमड़ी का होना जरूरी है…’ जज किए जाने से परेशान रश्मिका मंदाना, क्या एनिमल की ट्रोलिंग ने हिलाया दिमाग?

मुंबईः एनिमल को रिलीज हुए कई महीने हो गए हैं और अभी भी इस फिल्म के चर्चे कम नहीं हुए हैं. फिल्म में लीड रोल में नजर आए रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना को अभी भी उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए तारीफें मिल रही हैं. हालांकि, इस फिल्म के एक सीन में बोले अस्पष्ट डायलॉग के लिए रश्मिका मंदाना को काफी ट्रोल भी किया गया. सोशल मीडिया पर कई मीम वायरल हुए, जिसमें रश्मिका की हिंदी और अस्पष्ट डायलॉग का मजाक बनाया गया. पिछले दिनों ही रश्मिका ने ट्रोलिंग पर खुलकर बात की थी और अब एक बार फिर रश्मिका ने इस फिल्म में अपने डायलॉग को लेकर हुई ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया है.
लाइफस्टाइल एशिया से बात करते हुए रश्मिका मंदाना ने जज किए जाने को लेकर खुलकर बात की. रश्मिका मंदाना ने इसे सामान्य बताया और यह भी कहा कि जब किसी को जज किया जाता है तो उसे मोटी चमड़ी वाला होना पड़ता है. रश्मिका ने कहा, ‘अगर आप बोलते हैं, तो दुनिया सुनती है और जजमेंट और आलोचना करती है और कई राय रखती है. ये बिल्कुल सामान्य है. लेकिन, अगर आप मोटी चमड़ी वाले नहीं हैं, तो ये आपको मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है. क्योंकि लोगों को इसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है.’
रश्मिक ने साथ ही ये भी बताया कि वह खुशी या सफलता को हल्के में लेने में विश्वास नहीं करती हैं, क्योंकि वह जानती है कि वहां उससे भी अधिक प्रतिभाशाली या सुंदर लोग हैं. ऐसे में उन्हें जो कुछ भी दर्शकों से मिला है वह उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका अपनी अगली रिलीज पुष्पा 2 के लिए तैयारी कर रही हैं. हाल ही में पुष्पा के सीक्वल से उनके किरदार का पहला लुक जारी किया गया है. पोस्टर में, रश्मिका मंदाना एक साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं और इसके साथ उन्होंने भारी ज्वेलरी पहनी है. उनके चेहरे पर सख्त भाव नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस के माथे पर सिन्दूर भी लगा है.
इससे पहले, रश्मिका मंदाना ने पुष्पा 2 को लेकर वादा किया था कि फिल्म पहले से कहीं ज्यादा बड़ी होने वाली है. इस फिल्म में रश्मिका एक बार फिर अल्लू अर्जुन के साथ दिखाई देंगी. रश्मिका ने फिल्म पर चर्चा करते हुए कहा था- “मैं आपसे वादा कर सकती हूं कि पुष्पा 2 बहुत बड़ी होने वाली है. हमने पहली फिल्म में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर हम जानते हैं कि हमारी एक जिम्मेदारी है क्योंकि लोगों को फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं.”
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Rashmika Mandanna
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 13:02 IST