Indian Railway: नए साल पर रेलवे ने “जम्मूतवी बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस” को किया रद्द, जानें कब होगी शुरू?

बाड़मेर:- नए साल के आगमन के साथ ही रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. जम्मूतवी-बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस को 2 से 10 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है. उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण, जम्मूतवी-बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस की आवागमन में 2 से 10 जनवरी के बीच छह ट्रिप रद्द रहेंगी.
लाढ़ोवाल स्टेशन पर चल रहा है कार्यआपको बता दें कि पंजाब में फिरोजपुर रेलवे मंडल में लुधियाना के पास लाढ़ोवाल स्टेशन पर कार्य हो रहा है, और मेगा ब्लॉक के कारण अंबाला-लुधियाना रेल मार्ग पर चलने वाली 52 ट्रेनें रद्द रहेंगी. पांच ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा, जबकि 35 ट्रेनों को विभिन्न स्थानों पर रोक कर चलाया जाएगा. वहीं रद्द होने वाली ट्रेनों में बाड़मेर से जम्मूतवी के बीच चलने वाली शालीमार एक्सप्रेस भी शामिल है. आपको बता दें कि जम्मूतवी-बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस की आवागमन में 2 से 10 जनवरी के बीच छह ट्रिप रद्द रहेंगी.
डीआरएम ने दी जानकारीजोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया, कि उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर स्नेहवाल-अमृतसर रेल खंड के लाढ़ोवाल स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक के कारण, जम्मूतवी -बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस की आवागमन में छह ट्रिप रद्द की गई हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्य के कारण ट्रेन संख्या- 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन जम्मूतवी से 2 से 7 जनवरी 2025 रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्तउन्होंने कहा, कि ट्रेन संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन बाड़मेर से 5 से 10 जनवरी 2025 तक रद्द रहेगी. मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए अधिकांश श्रद्धालु इसी ट्रेन से यात्रा करते हैं. ऐसे में लम्बी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. शालीमार एक्सप्रेस के रद्द होने से मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, देवबंद के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
Tags: Barmer news, Indian railway, Indian Railway news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 11:08 IST