मोहम्मद शमी की दूसरी बेगम बनना चाहती हैं ये साउथ एक्ट्रेस, खुल्लम खुला दिया प्रपोजल, लेकिन रख दी 1 अजीब शर्त

मुंबई. मोहम्मद शमी इन दिनों चर्चित क्रिकेटर हैं. अपनी गेंदबाजी के हुनर से उन्होंने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में कमाल किया है. शमी की गेंदबाजी से साउथ की एक एक्ट्रेस भी उनकी दीवानी हो गई है. एक्ट्रेस ने खुले आम क्रिकेटर को शादी का प्रपोजल दे दिया है. एक्ट्रेस शमी की दूसरी बेगम भी बनने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्होंने क्रिकेटर के सामने एक अजीबो गरीब शर्त रख दी है. एक्ट्रेस की एक पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी ने अपना जलवा बिखेरकर सभी को अपना दीवाना बना लिया है. वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के साथ हुए मैच में 5 ओवर में 18 रन देकर शमी ने 5 विकेट लिए थे और उनकी इस परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया था. क्रिकेट की दुनिया में तो शमी के चर्चे हो ही रहे हैं, लेकिन मनोरंजन जगत में भी उनका नाम टॉकिंग पॉइंट है. साउथ एक्ट्रेस पायल घोष ने शमी को सोशल प्लेटफॉर्म पर शादी के लिए प्रपोज किया है.
रखी एक अजीब शर्त…
Mohammed Shami की परफॉर्मेंस देखकर खुश पायल घोष शमी की दूसरी बेगम बनने के लिए तैयार हैं. पायल ने बीते दिनों ट्विटर पर शमी को प्रपोज करने वाला पोस्ट शेयर किया था, जो अब वायरल हो रहा है. पायल ने लिखा था, ‘शमी तुम अपना इंग्लिश सुधार लो, आई एम रेडी टू मैरी यू.’ इसके साथ उन्होंने लाफ्टर इमोजी शेयर की थी. पायल ने शमी को शादी का प्रपोजल तो दिया है लेकिन वे चाहती हैं कि पहले क्रिकेटर अपनी इंग्लिश को सुधारें.

Payal Ghosh
बता दें पायल घोष का जन्म 1992 में कोलकाता में हुआ था. पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने कम उम्र में ही बीबीसी की एक टेलीफिल्म में काम किया था. इसके बाद वे एक कैनेडियन मूवी में भी नजर आई थीं. पायल ने एक्टिंग कोर्स किया था और इसी दौरान उन्हें पहली साउथ फिल्म का प्रस्ताव मिला था. वे अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं.
.
Tags: Entertainment news., ICC Cricket News, Mohammed Shami, South cinema
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 08:10 IST