यदि हमने 30-40 रन… टी20 सीरीज गंवाने के बाद भारतीय कप्तान ने कहा- मुझे अपनी टीम पर गर्व है
हाइलाइट्स
भारतीय महिला टीम टी20 सीरीज में 0-2 से पीछे
हरमनप्रीत कौर लगातार दूसरे मैच में रहीं फ्लॉप
नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को खराब बल्लेबाजी का खामियाजा दूसरे टी20 मुकाबले में भुगतना पड़ा है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारत को 4 विकेट से हार मिली. टीम इंडिया दूसरा मुकाबला हारकर सीरीज भी गवां बैठी. हार के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यदि उनकी टीम ने 30-40 रन और बना लिया होता तो नतीजा कुछ और होता. उन्होंने कहा कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है. हमने आखिरी तक हार नहीं मानी.
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराते हुए कहा कि उनके बल्लेबाज गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाए. भारतीय टीम टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड ने यह मैच जीत कर तीन मैचों की श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल की. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा,‘हम हमेशा सकारात्मक रवैए के साथ खेलना चाहते हैं लेकिन दुर्भाग्य से हमारे कुछ बल्लेबाज गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाए. इसके अलावा इंग्लैंड ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने हमें खुलकर नहीं खेलने दिया.’
LLC 2023 Final: सुरेश रैना की टीम फाइनल में चित, हरभजन के ‘टाइगर्स’ का खिताब पर कब्जा
IND w vs ENG W: भारत को 100 रन के पड़े लाले, 8 बैटर्स दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, सीरीज भी गंवाई
‘मुझे अपनी टीम पर गर्व है’
बकौल हरमनप्रीत,‘अगर हमने 30-40 रन और बनाए होते तो इससे बड़ा अंतर पैदा होता लेकिन मुझे अपनी टीम पर गर्व है. हमने आखिर तक हार नहीं मानी. हमारे सलामी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था और रेणुका सिंह ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. हमारा लक्ष्य पावर प्ले में अधिक से अधिक रन बनाना और विकेट नहीं गंवाना था. हमें इसके बाद टेस्ट मैच खेलना है.’
तीसरा टी20 मैच रविवार को
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि उनकी टीम क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगी. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 3 मैचों की टी20 सीरीज जीतने में असफल रही है.
.
Tags: Harmanpreet kaur, India Women vs England Women
FIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 23:22 IST