यहां मात्र 100 रुपए में मिलेंगे बच्चों के स्वेटर, एक ही जगह ऊनी वस्त्रों की 50 से अधिक वैरायटी

रिपोर्ट – रवि पायक
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सर्दी का सितम चरम पर है. ऐसे मौसम में विशेष तौर पर छोटे बच्चों का ख्याल रखना जरूरी होता है. खासकर उनके लिए गर्म कपड़े आवश्यक होते हैं. लिहाजा बाजार में गर्म कपड़ों की आवक बढ़ जाती है. लोग भी बड़ी तादाद में अलग-अलग वैरायटी के मखमली जैकेट, स्वेटर आदि खरीदते हैं. भीलवाड़ावासियों की इसी पसंद को ध्यान में रखते हुए कपड़ा मार्केट में ऊनी कपड़ों का बाजार सजा है. यहां एक-दो नहीं, बल्कि 50 से अधिक वैरायटी के ऊनी वस्त्र लोगों को मिल रहे हैं. कीमत की बात करें तो 100 रुपये से 2000 तक के कपड़े मिल रहे हैं.
मार्केट ऑनर सतपाल सिंह का कहना है कि सर्दी के मौसम में गर्म कपड़ों की डिमांड होना आम बात है. लेकिन इस बार हम भीलवाड़ा में लुधियाना, लखनऊ, पानीपत सहित इंडिया के जो भी स्टेट गर्म कपड़ों को लेकर विशेष स्थान रखते हैं, वहां के गर्म कपड़े उपलब्ध करवा रहे हैं. अगर कीमत की बात की जाए तो यह कपड़े लोगों को कम बजट में मिल रहे हैं. सस्ते दामों में अच्छी क्वालिटी के ये कपड़े लोगों को पसंद भी आ रहे हैं. इस बाजार में आपको अच्छी क्वालिटी के कपड़े कम कीमत में मिल जाएंगे.
वहीं दूसरी तरफ दुकानदार उत्तर प्रदेश के रहने वाले धीरेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारे यहां पर 50 से अधिक वैरायटी के गर्म कपड़े सिर्फ छोटे बच्चों के लिए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड बच्चों में वेलवेट गर्म कपड़ों की हो रही है. इसके अलावा हमारे पास लेदर जैकेट, ऊनी जैकेट, मखमली कपड़े स्वेटर, ऊनी केप्स और ब्लैंकेट के कपड़े से बनने वाले स्वेटर और नाइट ऊनी कपड़ों का सूट भी लोगों को उपलब्ध हो रहे हैं. इनकी कीमत 100 रुपये से शुरू होकर 2000 रुपये के बीच है. यह मार्केट सस्ता होने के वजह से लोगों की पहली पसंद बन रहा है.
.
Tags: Bhilwara news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 13:44 IST