यह लड़की एक स्टिक से पूरी दुनिया में लहराएगी परचम, जानें आखिर कौन है छोटे से गांव की नेहा
मनमोहन सेजू/बाड़मेर. रेतीले बाड़मेर के छोटे से गांव की बेटी ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि को लिखवाया है. जिस गांव में कभी अभावों के चलते बेटियों की शिक्षा का आंकड़ा महज एक अंक में सीमित था आज उस गांव में हॉकी स्टिक थामकर बाड़मेर के बेरीवाला तला की नेहा सारण ने अपना नाम राष्ट्रीय खेल हॉकी की राजस्थान टीम में चयन कर लिखवा दिया है. नेहा के चयन के बाद लोगों ने उसे बधाई एवं शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू कर दिया है.
थार के रेतीले धोरो की प्रतिभाएं आज हर क्षेत्र में अपनी मेहनत और अथक परिश्रम से एक अलग पहचान बना रही है जो की आने वाले कल के लिए प्रेरणादायी है, ऐसी ही प्रेरणा बाड़मेर के चुली गांव के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की नेहा चौधरी है. नेहा सारण के पिता भंवरलाल चौधरी ने नेहा का एडमिशन उसके पैतृक गांव बेरीवाला तला से प्राथमिक शिक्षा के बाद चुली में करवाया .
नेहा के पिता भंवरलाल पेशे से आयुर्वेद अस्पताल में चिकित्सक है. नेहा की माता चुनी देवी ग्रहणी है और उसे अपनी बेटी की इस सफलता पर बड़ा गर्व है. नेहा के घर मे दो भाई बहन,माता-पिता और दादी है. उसका भाई दिलीप 10वीं में अध्ययनरत है.
29 दिसंबर से टीम में जाएंगी नेहा
नेहा ने चुली में आकर पहली बार हॉकी स्टिक संभाली और फिर पीछे मुड़कर कभी नही देखा. उसका पहले ही प्रयास में स्टेट अलवर के लिए चयन हो गया और वहां से पहले ही प्रयास में अब वह नेशनल के लिए चयनित कर ली गई है. अब नेहा 29 दिसंबर को टीम में जाएगी. उसके नेशनल मध्यप्रदेश के ग्वालियर में होंगे जहां देश के अन्य राज्यों से उसके मैच होंगे. नेहा आठवीं में अध्ययनरत है और अपने खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी कुशाग्र है.
नेहा को हॉकी में आगे ले जाने वाली कोच रेखा जाटव बताती हैं कि नेहा सहित अन्य बालिकाओं को नियमित रूप से हॉकी के गुर सिखाए जा रहे हैं. गांव की बेटियां पढाई के साथ साथ खेल में भी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा रहे है जोकि अन्य बेटियों के लिए प्रेरणादायी है. वह बताते है कि उन्हें मलाल है कि वह नेशनल नही खेल पाए लेकिन अब यहां की बेटियों को नेशनल के लिए तैयार कर रही है जोकि काफी सुखदायी है.
.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 22:25 IST