युद्ध के बीच इजराइल में फंसी नुसरत भरुचा, नहीं हो पा रहा संपर्क, भारत वापस लाने की कोशिश में जुटी टीम

मुंबई. Nushrratt Bharuccha stranded in Israel: इज़राइल और फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप हमास के बीच चल रहे वॉर के बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इज़राइल में फंस गई हैं. नुसरत की टीम की तरफ से एक बयान में एक्ट्रेस के फंसे होने की जानकारी शेयर की गई. उनकी टीम के सदस्य ने बयान दिया, “दुर्भाग्य से नुसरत भरुचा इज़राइल में फंस गई हैं. वह हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए इजराइल गई थीं.” उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं शेयर की. बस इतना कहा कि वह एक तहखान में सुरक्षित हैं.
नुसरत भरुचा की टीम के सदस्य ने आगे कहा,”उनसे आज (शनिवार) दोपहर 12.30 बजे के आसपास कॉन्टैक्ट करने में सफल रहा था. वह एक तहखाने में सुरक्षित थी. उनकी सुरक्षा के लिए ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती है. हालांकि, तब से, हम संपर्क नहीं कर पा रहे थे. हम नुसरत को सुरक्षित भारत वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं”
सदस्य ने आगे कहा, “हम नुसरत भरुचा की सुरक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके सुरक्षित भारत लौटने की उम्मीद करते हैं. ” बता दें, शनिवार को गाजा पट्टी में आतंकवादी समूह हमास और इज़राइल के बीच युद्ध छिड़ गया, जिसमें कम से कम 200 लोग मारे गए और 1,000 से अधिक घायल हो गए.
नुसरत भरुचा के ‘अकेली’ से हालात!
नुसरत भरुचा आखिरी बार फिल्म ‘अकेली’ में नजर आई थीं, जो कि 25 अगस्त को रिलीज हुई. फिल्म की कहानी में दिखाया गया था कि एक भारतीय लड़की इराक के सिविल वॉर में फंस जाती है. वॉर में वैसे तो कई लड़कियां फंसी होती है, लेकिन नुसरत भरुचा का किरदार ज्योति युद्ध प्रभावित एरिया से अकेले निकलने की कोशिश और संघर्ष करती है.
नुसरत भरुचा से संपर्क करने की कोशिल में टीम
नुसरत भरुचा के साथ वर्तमान परिस्थितियां भी कुछ ऐसी लगती है. हमास और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध में वह फंस गई हैं. हालांकि यहां उनकी टीम उनकी निकलने में मदद कर रही है और उनके साथ संपर्क बनाने की कोशिश कर रही है.
.
Tags: Bollywood news, Nushrat Bharucha
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 08:08 IST