यूपी-बिहार और… किन राज्यों में बरेसी आग, कहां-कहां लू का कहर, IMD ने दिया मौसम अलर्ट – News18 हिंदी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में अब आसमान से आग बरसने वाली है. मौसम ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है और सुबह से ही कड़ी धूप ने लोगों को अब परेशान करना शुरू कर दिया है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश-बिहार समेत कई राज्यों में अभी से ही लू का प्रकोप दिखने लगा है. आईएमडी यानी मौसम विभाग ने कई राज्यों में आसमान से आग के गोले बरसने की भविष्यवाणी की है. आईएमडी की मानें तो महाराष्ट्र, उत्तरी गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल सहित देश भर के कई राज्यों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में आज यानी बुधवार को सुबह से ही कड़ी धूप दिखी और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, 18 और 21 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत 18 से 21 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालय पर गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है.
आईएमडी ने विशेष रूप से महाराष्ट्र के ठाणे, मुंबई और रायगढ़ जैसे शहरों के लिए एक अलग चेतावनी जारी की, जो इस सप्ताह आने वाली लू का संकेत देती है. महाराष्ट्र में मुंबई और ठाणे में न्यूनतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. आईएमडी ने बताया कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 19 अप्रैल तक, आंध्र प्रदेश में 18 अप्रैल तक, तेलंगाना में 17 से 18 अप्रैल तक और उत्तरी गोवा में 16 अप्रैल तक हीटवेव की स्थिति बनी रहने का अनुमान है.
कहां-कहां आसमान से बरसेगी आग
मौसम विभाग ने 18 अप्रैल तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के लिए और 16 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गोवा, गुजरात और कर्नाटक के लिए गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति की भविष्यवाणी की है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी होगी और 16 से 18 अप्रैल तक दोनों राज्यों में लू की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है. पश्चिम बंगाल में भी हीटवेव अलर्ट जारी किया गया है, जहां 17 से 19 अप्रैल तक तापमान बढ़ने का अनुमान है. आईएमडी का कहना है कि दिन के दौरान अत्यधिक गर्मी की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा.

उत्तर भारत में मिलेगी बारिश से राहत
वहीं, दक्षिण भारत की बात की जाए तो केरल में कोल्लम, त्रिशूर, पलक्कड़ और तिरुवनंतपुरम सहित कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, अलाप्पुझा, पथानामथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और कासरगोड जैसे जिलों में इस सप्ताह अधिक तापमान रहने की संभावना है. हालांकि, उत्तर पश्चिम भारत में मौसम पूर्वानुमानकर्ताओं ने आज तेज हवाओं, ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. अगले चार दिनों में फिर से बारिश होने की उम्मीद है.
.
Tags: IMD alert, IMD forecast, Weather news, Weather updates
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 06:38 IST