ये है असली कमाई : टीचर के रिटायरमेंट पर गले लगकर घंटों रोती रहीं छात्राएं, टीचर के भी नहीं थमें आसूं, भावुक हो गया पूरा गांव | On the retirement of the teacher, the girl students hugged and cried for hours, even the teacher’s tears did not stop, the whole village became emotional

दरअसल बांसवाड़ा शहर से बाहर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित खूंटा गलियां गांव सरकारी स्कूल में टीचर की विदाई का आयोजन किया गया था। टीचर दीपिका यहां पर करीब छह साल पहले आई थी और वह प्रथम श्रेणी शिक्षक थीं। गांव में रहने वाली आदिवासी बच्चियों से उनका बेहद लगाव था और हर छोटे बड़े आयोजन में वे भी मौजूद रहती थीं। इसी कारण छात्राओं के अलावा उनके परिवार के सदस्यों का भी मैडम से लगाव था।
कल जब दोपहर में रिटायरमेंट प्रोग्राम पूरा होने के बाद मैडम घर की ओर जाने लगी तो छात्राएं उनसे लिपट गई। हर कोई रोने लगा। मैडम दीपिका ने कहा कि 38 साल से शिक्षक रहीं और अब रिटायर हो रही हैं। लेकिन इस स्कूल में जो छह साल पढ़ाई कराई वह हमेशा याद रहेगी। उन्होनें कहा कि बच्चों के पास उनके नंबर हैं। वे लगातार उनके संपर्क में रह सकते हैं।
वहां मौजूद लोगों ने कहा कि मैडम और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे, खास तौर पर बेटियों के बीच में अच्छा अटेचमेंट था। हर छोटी बड़ी परेशानी में उनको मैडम ही याद आती थी। मैडम भी लगातार उनके संपर्क में रहती थीं।