रकुल प्रीत सिंह पहुंची ससुराल, नई नवेली दुल्हन ने पति के लिए बनाया हलवा, पूरी की चौका चारधाना की रस्म

मुंबई. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे. शादी में फैमिली, करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए. दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद गोवा में 7 फेरे लिए और जीवन के अगले पड़ाव में पैर रखा. शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शादी पूरे रस्मों-रिवाजों के साथ हुई. रकुल ने शादी के बाद गृह प्रवेश की रस्म के साथ एक और रस्म पूरी की. उन्होंने इस दौरान एक और रस्म- ‘चौका चारधाना’ भी पूरी की. इसकी झलक उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर दिखाई.
रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक हलवे की फोटो पोस्ट की है. पोस्ट में एक कटोरी में केसरी हलवा देखा जा सकता है. इस रस्म को ‘चौका चारधाना’ कहते हैं. यह रस्म शादी के बाद दुल्हन द्वारा पहली बार खाना पकाने से संबंधित होती है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा,’चौका चारधाना’.

रकुल प्रीत सिंह ने हलवा बनाया.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी के लिए तरुण ताहिलियानी द्वारा डिजाइन किए गए शानदार शादी के कपड़े पहने. सितारों से सजे इस कार्यक्रम में शाहिद कपूर, शिल्पा शेट्टी, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, भूमि पेडनेकर और वरुण धवन समेत कई मशहूर हस्तियां मौजूद रहीं, जो नवविवाहित कपल को आशीर्वाद देने के लिए शादी में शामिल हुए.
रकुल प्रीत और जैकी ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी आधिकारिक शादी की तस्वीरें शेयर की. शादी के बाद कपल ने अपने वेडिंग प्लेस के बाहर पैपराजी को भी फोटो के लिए पोज दिए. इसके अलावा, उन्होंने एक दिन पहले अपने फैंस के साथ शादी का खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में शादी के साथ-साथ हल्दी, संगीत और मेहंदी सेरेमनी की झलक भी देखने को मिली.
.
Tags: Bollywood actors, Rakul preet singh
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 07:49 IST