रणथंभोर टाइगर रिजर्व में वन्यजीव गाइड की निकली भर्ती, 28 फरवरी है आवेदन की अंतिम तिथि

मोहित शर्मा/करौली. राजस्थान के रणथंभोर टाइगर रिजर्व में वन्यजीव गाइड के लिए भर्ती निकाली गई है. वन्यजीव गाइड हेतु टाइगर रिजर्व द्वारा निकाली गई इस भर्ती के आवेदन भी शुरू हो गए. पात्रता अनुसार बेरोजगार नवयुवक इसमें 28 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि तक अपना ऑफलाइन आवेदन जमा करा सकते हैं.
रणथंभोर टाइगर रिजर्व सवाई माधोपुर के मुख्य वन संरक्षक व क्षेत्र निदेशक ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रणथंभोर टाइगर रिजर्व में वन्य जीव गाइड की विभिन्न श्रेणियां में चयन प्रस्तावित किए गए है. जिसमें बेरोजगार नवयुवक पात्रता अनुसार अपना ऑफलाइन आवेदन निर्धारित अंतिम तिथि से पहले जमा कर सकते हैं.उन्होंने बताया कि आवदेन हेतु आवेदन चयन, पंजीयन और प्रशिक्षण हेतु विस्तृत सूचना व आवेदन पत्र 1 फरवरी 2024 से निर्धारित शुल्क जमा कर मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक कार्यालय में प्राप्त कर सकते हैं.
यह रखी गई है पात्रता और योग्यता
जानकारी के अनुसार सवाईमाधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में वन्यजीव गाइड की प्रस्तावित पदों को भरने के लिए आवेदक की कुछ योग्यता और पात्रता भी मांगी गई है. जिसमें आवेदन हेतु आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 50 वर्ष हो, भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वह दसवीं उत्तीर्ण हो. इसके अलावा निदेशक ने बताया कि आवेदक, आवेदन पत्र 28 फरवरी तक ऑफलाइन जमा करवा सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9414407297, 9489156574 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Job, Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 13:00 IST