रतन टाटा से करने वाली थीं शादी, ग्लैमर में दीपिका-प्रियंका पर भारी; इस मशहूर एक्ट्रेस को पहचाना?

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय अक्सर अपने चहेते सितारों के बचपन की फोटोज देखकर फैंस रोमांचित हो जाते हैं. कई बार यह जानकर हैरानी होती है कि आज हैंडसम और खूबसूरत नजर आने वाले सेलेब्स, बचपन में आम बच्चों जैसे ही लगते थे. ऐसी ही एक फोटो पर नजर गई, तो पता चला कि यह बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक की बचपन की तस्वीर है.
फोटो में, पीले और नीले फ्रॉक में नजर आ रही मासूम सी बच्ची अपने दौर की फेमस एक्ट्रेस हैं, जो ग्लैमरस और फैशन के मामले में अपने दौर से आगे थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश के बड़े बिजनेसमैन रतन टाटा भी उन पर अपना दिल हार बैठे थे. वे फोटो में अपनी चिर-परिचित मुस्कान बिखेर रही हैं. क्या वे आपको जानी-पहचानी सी लग रही हैं?

(फोटो साभार: Instagram@simigarewalofficial)
अगर आपके लिए पहचाना पाना मुश्किल हो रहा है, तो हम आपको बता दें कि यह कोई और नहीं, बल्कि सिमी ग्रेवाल हैं, जिनका रतन टाटा से कई सालों तक अफेयर रहा था. बात शादी तक पहुंच गई थी, पर आखिर में ऐसा नहीं हो पाया. खबरों की मानें, तो रतन टाटा को सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में आने का निमंत्रण मिला था, तब उन्होंने खुद खुलासा किया था वे सिमी से शादी करने वाले थे.
सिमी ग्रेवाल की जिंदगी के बारे में बात करें, तो उनका नाम कई लोगों के साथ जुड़ा है. कहा जाता है कि वे जब 17 साल की थीं, तब जामनगर के महाराज के साथ उनका अफेयर था. उन्होंने रवि मोहन नाम के शख्स से शादी थी, जो कुछ ही सालों तक चली. उनका नाम मंसूर अली खान पटौदी के साथ भी जुड़ा था, लेकिन शर्मिला टैगोर जब मंसूर अली खान की जिंदगी में आईं, तो सिमी फिर से अकेली हो गईं. वे सच्चा प्यार पाने की ख्वाहिश में आज भी अकेली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actress, Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 08:30 IST