रशियन को देखते ही भड़की देसी हथिनी, सूंड से उठाकर पटका, चीख से गूंज गया महल, वीडियो वायरल

भगवान ने काफी सोचा-समझकर इंसान और जानवरों के बीच निश्चित दूरी बनाई थी. कुछ जानवरों को इंसानों के पालने लायक बनाया. लेकिन इंसानों ने अपने लालच में जंगली जानवरों को भी पालतू बनाने की कोशिश कर डाली. इसका खामियाजा समय-समय पर इंसानों को भुगतना भी पड़ता है. जब कोई जंगली जानवर इंसानों के ऊपर अटैक कर देता है. इंसान ने हाथी जैसे विशालकाय जानवर को भी अपने काबू में करने की काफी कोशिश की है. महावत इन हाथियों को पर्यटकों को घुमाने के काम में लाते हैं.
जंगली जानवर भले ही आसानी से खाना मिलने के लालच में इंसान की बात मानते हैं लेकिन आखिर हैं तो वो जानवर ही. कब उनका मन बदल जाए और वो इंसान पर अटैक कर दें, कहा नहीं जा सकता. इस वजह से जंगली जानवरों, खासकर हाथियों द्वारा अटैक किये जाने के मामले कई बार सामने आते हैं. हाल ही में ऐसी ही एक घटना राजस्थान के आमेर फोर्ट से सामने आई. यहां एक हथिनी ने रशियन टूरिस्ट को अपने सूंड से जमीन पर पटक दिया.
टूट गया पांव
आमेर फोर्ट में हथिनी के अटैक की ये घटना 13 फरवरी की बताई जा रही है लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब जाकर सामने आया है. हथिनी ने पहले रुसी पर्यटक को अपनी सूंड में लपेटा. उसके बाद उसे जमीन पर पटक दिया. गनीमत रही कि पर्यटक हथिनी के पैरों के बीच नहीं आई. इस हादसे में महिला का पैर टूट गया है. लेकिन उसकी जान बच गई. घटना के बाद से प्रशासन ने हथिनी गौरी को फोर्ट से बैन कर दिया है.
आमेर महल में “हथनी गौरी” pic.twitter.com/xRf9CdCVFJ
— राजस्थानी ताऊ (@MansaRajasthani) February 28, 2024
पेटा ने लिया संज्ञान
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पेटा ने भी मामले में सजगता दिखाई है. पेटा ने डिप्टी सीएम को चिट्ठी लिखकर गौरी को सेंक्चुरी भेजने का सुझाव दिया है. उन्होंने लिखा कि हाथी अपने नेचुरल हैबिटेट में ही आराम से रह सकते हैं. अगर उनका इस्तेमाल इस तरह से सवारी के लिए किया जाएगा, तो वो आक्रामक हो ही जायेंगे. वहीं हथिनी के महावत ने बताया कि उससे नीचे उतरते हुए किसी पर्यटक का हाथ गौरी के आंख में लग गया था, इस वजह से ही वो भड़क गई. हालांकि, आपको बता दें कि इससे पहले भी गौरी ने फोर्ट के एक दुकानदार के ऊपर हमला किया था. लेकिन उस समय मामला सामने नहीं आ पाया था. इस बार विदेशी पर्यटक की वजह से वीडियो वायरल हो गया.
.
Tags: Ajab Gajab, Latest viral video, Shocking news, Terror of elephants
FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 10:33 IST