रसोई की खिड़की से झांक रहा था युवक, अचानक चलने लगी लिफ्ट, गर्दन फंसने से मौत

कोटा. राजस्थान (Rajasthan) के कोट (Kota) में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई. विज्ञान नगर थाना इलाके के एक 4 मंजिला बिल्डिंग में खुली लिफ्ट से चौथे माले में जाने के दौरान रसोई और एंगल के बीच गर्दन फंस जाने से दिल्ली निवासी युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद एंगल को काटकर गंभीर रूप से घायल युवक को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो गई. दिल्ली के लाजपत नगर का रहने वाला पवन इन दिनों कोटा में रह रहा था और लॉन्ड्री में काम करता था.
पवन इंद्रा कॉलोनी में कपड़े धुलाई का काम करता था. शाम को कपड़े धोकर उन्हें सुखाने के लिए खुली लिफ्ट में सवार होकर छत पर जा रहा था. पहली मंजिल पर रसोई की खिड़की खुली हुई थी. उसने रसोई की खिड़की में देखा, लेकिन अचानक लिफ्ट चालू होगी गई. इस कारण उसकी गर्दन रसोई की खिड़की और लिफ्ट की एंगल के बीच फंस गई.
एंगल काटकर निकाला गया युवक को बाहर
युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां मौजूद अन्य साथी मौके पर पहुंचे. लिफ्ट में सेंसर लगा हुआ था.
गेट खोलने पर लिफ्ट बंद हो गई और युवक की गर्दन लिफ्ट में दबी रह गई. आस-पास मौजूद लोग युवक को बाहर निकलाने की कोशिश करने लगे. काफी मशक्कत के बाद एंगल को आरी से काटकर युवक को बाहर निकाला गया. फिर फौरन युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची औक मौका मुआयना किया.
ये भी पढ़ें: राजस्थान: NH-11 पर दर्दनाक सड़क हादसा, पति-पत्नी और 2 साल की बेटी की मौत, बेटे की हालत गंभीर
विज्ञाननगर थाना पुलिस ने बताया कि खुली लिफ्ट सवार युवक की गर्दन रसोई की खिड़की और एंगल के बीच फंस गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने एंगल काटकर युवक को बाहर निकाला था. सूचना पर परिजन कोटा पहुंचे हैं. शव का अब पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. परिजनों की शिकायत के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल विज्ञान नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
आपके शहर से (कोटा)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Crime in Rajasthan, Kota news, Rajasthan news