राजस्थानः चार जिलों में पंचायत चुनाव: इस वजह से दो घंटे देर से शुरू होगी मतगणना | Rajasthan Panchayat Election: Counting of votes start 2 hours late

राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में शीतलहर और कोहरे को देखते हुए चार जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाली मतगणना के समय में परिवर्तन किया है।
जयपुर
Updated: December 20, 2021 06:58:54 pm
जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में शीतलहर और कोहरे को देखते हुए चार जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाली मतगणना के समय में परिवर्तन किया है। चारों जिलों के जिला मुख्यालयों पर मंगलवार को अब सुबह 9 बजे के बजाए सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू होगी।

कोटा.जेडीबी कॉलेज स्थित पंचायत चुनाव के मतगणना स्थल के बाहर सडक पर लगाए बैरीकेट्स।
आयोग की सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने बताया कि कोटा, बारां, श्रीगंगानगर और करौली में 3 चरणों में चुनाव करवाए जा चुके हैं। चारों जिलों में 3 चरणों में कुल 67.25 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पिछले चुनाव परिणाम रहे थे कांग्रेस के पक्ष में
इन चारों जिलों में पिछली बार हुए चुनावों में जिला परिषद् के परिणाम भाजपा-कांग्रेस के लिए बराबर रहे थे। दो जिलों में भाजपा तो दो में कांग्रेस के जिला प्रमुख बने थे। बारां और श्रींगगानगर में भाजपा तो करौली और कोटा में कांग्रेस के जिला प्रमुख बने थे।
प्रधान बनाने में कांग्रेस भारी पड़ी थी। उस समय इन चार जिलों की 27 पंचायत समितियों में से कांग्रेस ने 16 में प्रधान बनाए थे, जबकि सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा दस में ही अपने प्रधान बना सकी थी। इस बार परिसीमन के बाद पंचायत समितियों की संख्या बढ़ गई है।
अगली खबर