राजस्थान : अब ‘आपणी’ भाषा में मिलेंगी देश-दुनिया की खबरें, आकाशवाणी की राजस्थानी वेबसाइट लॉन्च | Governor Kalraj Mishra launched Akashwani’s Rajasthani Website

Governor Kalraj Mishra launched Akashwani’s Rajasthani Website : आकाशवाणी की राजस्थानी वेबसाइट का राज्यपाल ने किया लोकार्पण
जयपुर
Published: January 04, 2022 02:58:41 pm
जयपुर।
देश-दुनिया की खबरें अब राजस्थानी भाषा में जानने और पढ़ने को मिल सकेंगी। दरअसल, राजस्थानी भाषा में समाचार की पहली वेबसाइट लॉन्च हो गई है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने आकाशवाणी समाचार, जयपुर की राजस्थानी वेबसाइट का मंगलवार को यहां राजभवन में कंप्यूटर का बटन दबाकर लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रादेशिक भाषा और संस्कृति के संदर्भ में राजस्थान के निवासियों के लिए ऑनलाइन यह महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने प्रदेशवासियों को इसके लिए बधाई दी।

आकाशवाणी समाचार जयपुर के उप महानिदेशक मयंक कुमार ने बताया कि राजस्थानी में समाचार की यह पहली वेबसाइट है। राजस्थान में प्रमुख समाचारों को राजस्थानी में प्रसारण के साथ वेबसाइट पर भी देने की इससे पहल हुई है।
इस दौरान आकाशवाणी जयपुर के उप निदेशक (समाचार) रामखिलाड़ी मीणा, संवाददाता जितेंद्र द्विवेदी और वरिष्ठ समाचार वाचक शीला चावला और राजस्थानी समाचार वाचक सुदर्शन नाहर उपस्थित रहे।
अगली खबर