राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह का वीडियो वायरल, RLP और हनुमान बेनीवाल को लेकर ये क्या कह दिया? | rajasthan first woman body builder priya singh viral video on hanuman beniwal and rlp ahead lok sabha election 2024

बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह का वायरल हो रहा ये वीडियो एक मिनट 17 सेकंड का है। इसमें वे खुद के भाजपा में शामिल होने की खबरों नकार रहीं हैं। वे कहती हैं कि कुछ लोग उनके भाजपा में शामिल होने की जो भी खबरें चला रहे हैं, उनमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है और वो पूरी तरह से फेक हैं।
गौरतलब है कि जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में कई नेताओं के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों की नामी शख्सियतों ने भाजपा पार्टी ज्वाइन की थी। इससे पहले इस सूची में प्रिया सिंह का भी नाम शामिल होने को लेकर भी चर्चा में था। लेकिन बाद में सामने आया कि उन्होंने भाजपा ज्वाइन नहीं किए है।
क्या संकट में हैं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अस्तित्व? हनुमान बेनीवाल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट
आरएलपी-बेनीवाल का किया सपोर्ट
बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने वीडियो जारी कर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल का सपोर्ट किया। उन्होंने आरएलपी के साथ बरकरार रखने की बात कही है। प्रिया सिंह ने वीडियो संदेश जारी करते हुए विरोधियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा ज्वाइन करने की तमाम तरह की अटकलों और चर्चाओं को फेक बताते हुए कहा कि वे आरएलपी पार्टी की सदस्य और हनुमान बेनीवाल की समर्थक पहले भी थी और आगे भी रहूंगी।
आरएलपी की सदस्य हैं प्रिया
बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने पिछले वर्ष 2023 के सितम्बर माह में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ज्वाइन की थी। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली थी। इसके बाद उनके विधानसभा चुनाव में उतरने को लेकर चर्चाएं थीं। हालांकि सदस्यता लेने के दौरान प्रिया सिंह ने तब साफ़ किया था कि अभी चुनाव लड़ने को लेकर कोई मन नहीं है, लेकिन पार्टी का जो आदेश होगा उसके अनुसार काम करेंगे।
राजस्थान में सबसे बड़ा उलटफेर! इस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने ही ज्वाइन कर ली दूसरी पार्टी
इसलिए हुईं थीं आरएलपी से इम्प्रेस
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ज्वाइन करते समय मीडिया से बातचीत में प्रिया सिंह ने आरएलपी और हनुमान बेनीवाल से प्रभावित होने की बात कही थी। उन्होंने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व कौशल की तारीफ़ करते हुए कहा था कि बेनीवाल एक ऐसे नेता हैं जो 15 मिनट में कोई बड़ा फैसला लेकर सरकार को भी झुकने पर मजबूर कर सकते हैं। इसी लीडरशिप और विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा है। प्रिया सिंह ने छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में हुई आरएलपी की हुंकार रैली में भी मंच साझा किया था।
कौन है प्रिया सिंह?
– राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर हैं
– वर्ष 2018 से 2020 तक लगातार तीन बार मिसेज राजस्थान रही हैं
– थाईलैंड में आयोजित 39वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुकीं हैं।
– अपने नाम के फर्जी फेसबुक ग्रुप और अश्लील कंटेंट के कारण भी नाम रहा चर्चा में, पुलिस से मांगी थी मदद
– आलोचकों का पूरी मजबूती के साथ सामना करने के साथ ही अपनी प्रतिभा के दम पर दिया था जवाब