Rajasthan

राजस्थान की ये आदिवासी महिला बनी सोलर इंजीनियर, Rajasthan Royals के कैप्टन संजू सैमसन भी हुए मुरीद | Tribal Woman Thawari Devi Of Rajasthan Became Solar Engineer Rajasthan Royals Captain Sanju Samson Became Fan

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान सिरोही जिले की एक आदिवासी महिला आकर्षण का केन्द्र रही। मैच के टॉस से पूर्व राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन को सिरोही जिले के आबूरोड निचलागढ गांव की आदिवासी महिला थावरी देवी ने सोलर लैम्प भेंट किया।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान सिरोही जिले की एक आदिवासी महिला आकर्षण का केन्द्र रही। मैच के टॉस से पूर्व राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन को सिरोही जिले के आबूरोड निचलागढ गांव की आदिवासी महिला थावरी देवी ने सोलर लैम्प भेंट किया। जबकि राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने थावरी देवी को अपने हस्ताक्षर के साथ बॉल भेंट की। अपने गांव में सोलर इंजीनियर के रूप में पहचान रखने वाली थावरी देवी पत्नी भारमाराम गरासिया गांव के कई घरों को विद्युतीकृत करने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही गांव में सोलर ऊर्जा के उपयोग को लेकर भी ग्रामीणों को जागरूक कर अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी है। थावरी देवी एक संस्थान से सोलर सिस्टम पर नवाचार का कार्य कर रही है।

किशनगढ़ में लिया था 5 माह का प्रशिक्षण
थावरी देवी के साथ गांव की ही केसरी बाई ने कुछ माह पूर्व किशनगढ़ के सिविल सोसायटी बेयरफुट कॉलेज इंटरनेशनल हरमाड़ा में टॉर्च, लालटेन, होम लाइटिंग सिस्टम जैसे सौर उपकरण बनाने का पांच माह का व्यावहारिक प्रशिक्षण लिया था। रॉयल राजस्थान फाउंडेशन की ओर से करवाए गए इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को थावरी देवी व केसरी बाई ने अपने गांव लौटकर गांव की अन्य महिलाओं को कार्यशाला के माध्यम से बांटकर उपकरण बनाने व उनकी मरम्मत का कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान की 22 साल की बेटी ने 6 महीने में क्रैक की 3 सरकारी नौकरी, ये बताया Success Mantra

गृहिणी से बनी सोलर इंजीनियर, गांव में प्रेरणा स्रोत

thavri_devi_engineer_.jpg

घर का घरेलू कामकाज करने वाली दोनों महिलाओं ने गृहिणी से चेंजमेकर बनने का सफर तय कर गांव की अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनने का काम कर रही है। दोनों महिलाओं ने शुरुआत में 100 घरों को सौर ऊर्जा से विद्युतीकृत करने व आगे पूरे गांव को विद्युतीकृत करने का लक्ष्य लेकर कार्य शुरू किया है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj