World
Narendra Modi’s visit to UAE PM Modi Ahlan Modi event speech | ‘भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद…’, ‘Ahlan Modi’ इवेंट में बोले पीएम मोदी

Ahlan Modi event: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में ‘अलहान मोदी’ इवेंट को संबोधित करते हुए बोले कि मैं अपने परिवार वालों से मिलने आया हूं। जहां आपका जन्म हुआ, उस मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं और 140 करोड़ लोगों का संदेश लेकर आया हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यूएई दौरे पर हैं। पीएम मोेदी सातवीं बार यूएई के दौरे पर गए हैं। यहां मोदी मोदी के नारे से उनका भव्य स्वागत हुआ। यूएई के अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रहे अलहान मोदी इवेंट में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ”आज अबू धाबी में आपने एक नया इतिहास रचा है। आप यूएई के कोने-कोने से और भारत के अलग-अलग राज्यों से यहां आए हैं। लेकिन सभी के दिल जुड़े हुए हैं।” इस ऐतिहासिक स्टेडियम में, हर दिल की धड़कन, हर सांस, हर आवाज कहती है – भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद…”