राजस्थान: कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की सुपर स्पीड, हो सकती है बेड और ऑक्सीजन की मारामारी


अप्रैल के 20 दिन में ही मौतें 2818 से बढ़कर 3268 तक पहुंच चुकी हैं.
Super speed of corona Infection in Rajasthan: कोरोना की दूसरी लहर में राजस्थान में कोरोना की स्पीड ने जो गति पकड़ी है उसने राज्य सरकार समेत आम आदमी के होश उड़ा दिये हैं. अगर ये ही हालात रहे तो 30 अप्रैल तक प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर डेढ़ लाख हो जाने की संभावना है.
राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि राज्य सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए वीकेंड कर्फ्यू के बाद 15 दिन का लॉकडाउन लगाया है. इसके अलावा गाइडलाइन में और सख्ती की गई है, लेकिन एक्टिव केसों की बढ़ती संख्या नित नये रिकार्ड बना रही है. पिछले साल कोरोना की पहली लहर में एक लाख संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढ़े छह माह में क्रॉस हो पाया था. लेकिन दूसरी लहर में मात्र 20 दिन में ही प्रदेशभर में एक लाख से ज्यादा कोरोना मरीज आ चुके हैं. इस 31 मार्च तक राज्य में 3,33,149 मरीज थे जो अब बढ़कर 4,38,785 हो गए हैं.
अकेले जयपुर में ही 15 हजार एक्टिव केस
हालात यह हैं कि यदि एक्टिव केस इसी गति से बढ़ते रहे तो कुछ शहरों में अस्पतालों में बैड, वेंटिलेटर और ऑक्सीज़न की कमी हो जाएगी. कोटा में गत दिवस ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से 2 मरीजों की मौत हो गई ! प्रदेश में वर्तमान में 85 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. इनमें से अकेले जयपुर में ही 15 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. पिछले साल दो दिसम्बर को जयपुर में सर्वाधिक 9467 एक्टिव केस का रिकार्ड था जो अब ध्वस्त हो चुका है. मृत्यु दर का आंकड़ा भी इस बार भयावह हो रहा है. प्रदेश में पहली बार एक दिन में 64 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई. अप्रैल के 20 दिन में ही मौतें 2818 से बढ़कर 3268 तक पहुंच चुकी हैं.पहली लहर से दूसरी लहर खतरनाक
दूसरी लहर की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में 15 अप्रैल को पहली बार 19 जिलों में 100 से ज्यादा संक्रमित सामने आये थे. अब तीन दिन से प्रदेश में दस हजार से ज्यादा नए केस आ रहे हैं. जयपुर और जोधपुर दोनों में डेढ़ हजार से ज्यादा केस मिल रहे हैं. चिकित्सा विभाग की चिंता एक्टिव केसों में लगातार बढ़ती संख्या को लेकर है. पहली लहर में नए केस आने के साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी खासी रहती थी, जिससे एक्टिव केसों की संख्या नियंत्रित रहती. लेकिन इस बार रिकवरी रेट अच्छा न होने के चलते एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं. एक अप्रैल की तुलना में 20 अप्रैल को कई शहरों में एक्टिव केसों में दो सौ से आठ सौ फीसदी एक्टिव केसों में वृद्धि हुई है.
खतरनाक रफ्तार से बढ़ते आंकड़े
जिला 1 अप्रैल तक 20 अप्रैल तक एक्टिव केस
जयपुर 61691 79625 15955
जोधपुर 46576 60591 10955
कोटा 21493 32983 7457
उदयपुर 13292 24316 9051
अलवर 22110 27091 4060
भीलवाड़ा 11033 15911 4591
अजमेर 17945 21804 3010
राजस्थान 333149 438785 85571