राजस्थान: नकली सोना गिरवी रख बैंक को ही चूना लगाने की फिराक में थे ठग, ऐन वक्त पर खुला भेद
चूरू. जिले में इन दिनों ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है जो कि बैंक व फाइनेंस कंपनी में नकली सोने को गिरवी रखकर ठगी करने में लगे हुए हैं. इस गिरोह का काम नकली सोने को खरा सोना बताकर उसे गिरवी रख बैंक व फाइनेंस कंपनी से पैसे लेना है. ऐसे ही एक गिरोह को कोतवाली पुलिस ने ठगी करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. गिरोह के सक्रिय मेंबर शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर इस काम को अंजाम देते थे.
यह गिरोह शहर में स्थित एक फाइनेंस कंपनी में असली सोने की बजाय नकली सोना रखकर ठगी की फिराक में थे, लेकिन शाखा प्रबंधक की मुस्तैदी के कारण अपने प्रयासों में सफल नहीं हो पाए और धरे गए. कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन 7 आरोपियों से पुलिस पिछली ठगी के बारे में भी पता करने की कोशिश में जुटी हुई है. गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों की उम्र 20 से 40 साल के बीच की है.
आपके शहर से (जयपुर)
गिरोह में राजस्थान के साथ यूपी का भी मेंबर
कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए इन आरोपियों में ग्राम ढाढ़रिया बनीरोतान के 27 वर्षीय राजकुमार नाई, घण्टेल गांव के 20 वर्षीय आकाश नाई, आसलखेड़ी निवासी 35 वर्षीय राजू सिंह, झारिया निवासी 33 वर्षीय मुकेश सोनी, रतनगढ़ के वार्ड 11 निवासी 32 वर्षीय हेमंत सोनी, रतनगढ़ के वार्ड 10 निवासी 37 वर्षीय अमित सोनी और उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी 36 वर्षीय जगन्नाथ सोनी शामिल है.
शाखा प्रबंधक की सूझबूझ से पकड़ाए ठग
आईआईएफएल फाइनेंस के शाखा प्रबंधक संजय शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी सोना गिरवी रखकर रुपए उधार देती है. मंगलवार को यह लोग कंपनी में पहुंचे व नकली सोने को असली बताते हुए 8 चूड़ी, 2 मंगलसुत्र, 2 लॉकेट दिखाते हुए रुपए उधार देने की बात कही. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गतिविधियों पर संदेह होने पर सोने की जांच कराई तो वह नकली निकला. क्षेत्रीय शाखा प्रबंधक सत्येंद्रपाल सिंह व शाखा प्रबंधक अजय शर्मा ने बताया कि उनको बातों में उलझाकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 10:19 IST