राजस्थान: नदी में नहाने उतरे 7 दोस्त, तीन गहरे पानी में समा गए, 2 के शव मिले और तीसरे की तलाश जारी

हाइलाइट्स
करौली के सपोटरा में हुआ हादसा
हादसे के शिकार हुए युवकों में से दो एक ही गांव के हैं
तीसरे युवक की तलाश के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है
करौली. करौली जिले के सपोटरा इलाके के अडूदा गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां दोस्तों के साथ नदी (अडूदा पुलिया) में नहाने गए तीन युवक डूब गए. युवकों के गहरे पानी में चले जाने से यह बड़ा हादसा हो गया. तीन युवकों के नदी में डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो युवकों के शव नदी से निकाल लिए गए हैं. तीसरे युवक की तलाश अभी जारी है. सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार चौड़ा गांव निवासी राजीव धोबी व प्रकाश उर्फ पिक्कू राणा और विकास उर्फ भूपेन्द्र निवासी रानेटा अपने चार अन्य दोस्तों के साथ मंगलवार को सपोटरा-बगीदा सड़क मार्ग स्थित नदी में नहाने गए थे. इस दौरान राजीव, प्रकाश और विकास गहरे पानी में चले गए और डूब गए. अन्य दोस्तों को इसका पता चला तो वे चीख-पुकार मचाने लगे. उनका हो हल्ला सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
गोताखोर तीसरे युवक को तलाश रहे हैं
लोगों ने पुलिस को सूचित किया. उसके बाद सपोटरा उपखंड मुख्यालय से पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन ने गहरे पानी में गए युवकों को खोजने के लिए गोताखोरों को नदी में उतारा. गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद राजीव धोबी और प्रकाश राणा को ढूंढ लिया. लेकिन तब दोनों की मौत हो चुकी थी. वहीं एक अन्य भूपेन्द्र की अभी तलाश जारी है. सूचना पर करौली से सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंची हैं. वे नदी में युवक की तलाश कर रहे हैं.
राजस्थान में इस बार इस तरह के हादसे ज्यादा हुए हैं
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष राजस्थान में जोरदार बारिश हुई है. इससे नदी नालों में पानी की आवक अच्छी हुई है. लिहाजा उनके आसपास रहने वाले लोग उनमें नहाने का लालच नहीं छोड़ पाते हैं. इसके अलावा पिकनिक मनाने के लिए भी कई बार लोग नदियों और बांधों पर चले जाते हैं. वहां वे नहाने का लालच नहीं छोड़ पाते हैं. इसके कारण इस बार नदियों और तालाबों में डूबने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इनमें दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है.
.
Tags: Big accident, Crime News, Karauli news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 18:40 IST