राजस्थान बोर्ड: 12वीं में पहली बार तीनों स्ट्रीम का एक साथ जारी हुआ रिजल्ट, ये था नंबर देने का फार्मूला

12वीं कक्षा के परिणाम 10वीं कक्षा के मार्क्स, 11वीं कक्षा के मार्क्स और 12वीं कक्षा में प्रदर्शन के आधार पर दिये गए. 10वीं कक्षा के मार्क्स का वेटेज 40 फीसदी, 11वीं का 20 फीसदी और 12वीं का भी 20 फीसदी रखा गया. 12वीं कक्षा के मार्क्स विद्यालय विषय समिति को तय करने की जिम्मेदारी दी गई थी. सत्रांक का वेटेज पहले की तरह 20 फीसदी किया गया था. 12वीं में स्कूल के पास विद्यार्थी को 40 अंक देने की जिम्मेदारी दी गई थी.
इस बार कक्षा 12वीं ( Rajasthan Board Class 12 Result 2021) की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का परिणाम पहली बार एक साथ जारी किया गया. इस वर्ष कोरोना के चलते सरकार ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. इस बार इंटरनल अससेमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया जा रहा है। इस वर्ष 12वीं कक्षा में करीब 8.82 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत हुए थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.